Gold Rate Today : दिन पर दिन गोल्ड की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है. ऐसे में दीपावली का त्योहार भी नजदीक है और अगर आप इस मौके पर सोने की खरीदारी करने वाले हैं तो एक बार अपने शहर के भाव चेक कर लें.
Gold Rate Today : त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. इस दौरान कई लोग गोल्ड और सिल्वर की खरीदारी करने वाले हैं. लेकिन दिन पर दिन गोल्ड के प्राइज में बढ़त देखी जा रही है. वहीं अगर आज की गोल्ड की कीमत की बात करें तो 1,26,731 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया ययानी कि 1412 रुपये तेजी के साथ यह 1,26,041 रुपये पर ओपन हुआ था और शुरुआती कारोबारी में यह 1,26,900 तक पहुंच गया.
जानें आपके शहर में क्या है गोल्ड की कीमत?
दिल्ली में गोल्ड के दाम
24 कैरेट 1,28,830 रुपये, 22 कैरेट के दाम 1,18,110 रुपये और 18 कैरेट – 96,660 रुपये.
मुंबई में गोल्ड के दाम
24 कैरेट 1,28,680 रुपये, 22 कैरेट – 1,17,950 रुपये और 18 कैरेट – 96,510 रुपये.
चेन्नई में गोल्ड के दाम
24 कैरेट 1,29,000 रुपये, 22 कैरेट 1,18,250 रुपये और 18 कैरेट 97,700 रुपये.
कोलकाता में गोल्ड के दाम
24 कैरेट 1,28,680 रुपये, 22 कैरेट 1,17,950 रुपये और 18 कैरेट 96,510 रुपये.
यह भी पढ़ें: लाल निशान पर खुला बाजार, हुई खराब शुरुआत; जानें किसमें आई गिरावट और किसने मारा बाजी
अहमदाबाद में गोल्ड के दाम
24 कैरेट – 1,28,730 रुपये, 22 कैरेट 1,18,000 रुपये और 18 कैरेट 96,560 रुपये.
लखनऊ में गोल्ड के दाम
24 कैरेट – 1,28,830 रुपये, 22 कैरेट – 1,18,100 रुपये और 18 कैरेट – 96,660 रुपये.
अगले हफ्ते दीपावली का त्योहार
बता दें कि अगले हफ्ते दीपावली का त्योहार है. ऐसे में सोने की बढ़ती कीमतों ने लोगों को चिंता बढ़ दी है. भारत में शादी-विवाह, शुभ अवसर और दीवाली में सोना खरीदने का रिवाज रहा है लेकिन बढ़ती कीमतों के चलते मार्केट पर भी इसका असर दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें: तेजी के साथ हुई मार्केट की शुरुआत, भागे दोनों इंडेक्स; जानें क्या है एशियाई बाजारों की हालत
