Diwali Muhurat Trading 2025: दीपावली का पर्व बेहद करीब है और इस दौरान मुहूर्त ट्रेडिंग का भी खास समय आने वाला है. लेकिन इस साल इसके ऐतिहासिक समय में बदलाव किए गए हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
Diwali Muhurat Trading 2025: दीपावली का त्योहार बेहद करीब है और शेयर बाजार के लिए भी यह पर्व बेहद खास होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि शेयर बाजार वार्षिक मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के साथ दीवाली का जश्न अपने अनोखे अंदाज में मनाता है. यह बेहद खास समय होता है. इस दौरान बड़े से लेकर छोटे निवेशक नए हिंदू वित्तीय वर्ष, संवत 2082 में अपना पहला कारोबार करते हैं और उम्मीद करते हैं कि साल की शुरुआत अच्छी होगी. लेकिन इस साल परंपरा में कुछ बदलाव हुए हैं.
ऐतिहासिक समय में हुआ परिवर्तन
बता दें कि मुहूर्त ट्रेडिंग हर साल अपने ऐतिहासिक समय शाम 6 बजे होता आया है लेकिन इस साल इसमें परिवर्तन किया गया है.
अब यह शाम नहीं बल्कि दोपहर में ही होगा. कई सालों के बाद से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में यह विशेष सत्र पारंपरिक शाम के बजाय दोपहर में आयोजित किया जाएगा.
1 घंटे का होता है बाजार का सत्र
मुहूर्त का अर्थ है शुभ समय. वहीं, मुहूर्त ट्रेडिंग दीवाली के दिन होने वाला एक घंटे का विशेष शेयर बाजार सत्र है, जिसे हिंदू पंचांग के अनुसार नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के तौर पर देखा जाता है. इस सत्र के दौरान निवेशक नए साल में अपना पहला सौदा करते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से साल की शुरुआत अच्छी होगी.
यह भी पढ़ें: Market Updates: शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरू किया ट्रेड, हरे निशान में खुले सेंसेक्स और निफ्टी के स्टॉक्स
जानें मुहूर्त ट्रेडिंग की तारीख और समय
इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग मंगलवार यानी कि 21 अक्टूबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा.
Session समय
प्री-ओपन सत्र दोपहर 1:30 बजे से 1:45 बजे तक
मुख्य ट्रेडिंग सत्र दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक
समापन सत्र दोपहर 3:05 बजे तक
पहले इस समय होती थी ट्रेडिंग
यहां पर बता दें कि बीते कुछ सालों से इस ट्रेडिंग का समय शाम 6 बजे के बाद शुरू होता था लेकिन इस साल इसे दिन में ही किया जाएगा. यह ट्रेडिंग सत्र के इतिहास में एक बड़ा बदलाव है. मुहूर्त ट्रेडिंग को दोपहर में शिफ्ट करने के पीछे कई परिचालन और कारण हैं.
निवेशकों के लिए सुझाव
अस दौरान निवेशकों को कुछ बातों पर खास ध्यान देने की जरूरत है. जैसे कि अपने डीमैट और ट्रेडिंग खाते को पहले से एक्टिव रखें. इसके साथ ही शाम के बजाय दोपहर के सत्र के मुताबिक ट्रेडिंग को लेकर प्लानिंग करें. मजबूत फंडामेंटल बड़े और ब्लू-चिप शेयरों में निवेश करें. लिमिट ऑर्डर का उपयोग करें और सट्टा दांव या ओवर-ट्रेडिंग करने से बचें.
यह भी पढ़ें: Market News :मार्केट ने जोश के साथ की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी भी रहे मजबूत; निवेशकों में खुशी
