Home Latest News & Updates दीवाली से पहले किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, CM भजनलाल जारी करेंगे 717.96 करोड़ रुपये

दीवाली से पहले किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, CM भजनलाल जारी करेंगे 717.96 करोड़ रुपये

by Sachin Kumar
0 comment

Kisan Nidhi Yojana : सीएम भजनलाल ने बताया कि भरतपुर जिले के नदबई से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त के तहत किसानों के बैंक खातों में 717.96 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

Kisan Nidhi Yojana : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) दीवाली से पहले किसानों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री 18 अक्टूबर को भरतपुर जिले के नदबई से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त के तहत किसानों के बैंक खातों में 717.96 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. इसी बीच सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि यह पहल ग्रामीण किसानों को डायरेक्ट लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है और साथ ही किसानों को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रह हैं. उन्होंने बताया कि साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.

किसानों को होगा योजना का लाभ

उन्होंने बताया कि इस साल 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी कर दी थी, जिसके तहत देश भर के 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये वितरित किए गए. गौतम कुमार दक ने आगे कहा कि राजस्थान ने 30 जून, 2024 को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की है, जिसके तहत वार्षिक सहायता राशि 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 हजार रुपये कर दी गई है और वित्तीय वर्ष 2025-26 से बढ़ाकर 9 हजार रुपये करने की योजना बनाई गई.

केवल किसानों की बढ़ेगी आय

सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि राजस्थान के किसानों को अब केंद्र और राज्य की संयुक्त पहल के तहत पारदर्शी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) प्रणाली के माध्यम से साला 9000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. दक ने बताया कि ऐसी योजनाओं के माध्यम से केवल किसानों की आय बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक राजस्थान में 71.79 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गांवों में इस योजना के बारे में सक्रिय रूप से जागरूकता फैला रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दिव्यांगजनों को मिलेगा हक, कोटा दुरुपयोग रोकने को नई व्यवस्था लागू, केंद्र सरकार का आया ये नया आदेश

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?