Dhanteras Gold Price Today: आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर गोल्ड या चांदी का सामान खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन अब सभी की निगाहें बढ़ती हुई सोने की कीमतों पर है.
Dhanteras Gold Price Today: देश में पिछले कुछ समय से गोल्ड की कीमतों में उतर-चढ़ाव देखा जा रहा है. इसके भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, आज धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर सोने-चांदी का सामान खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन लोगों की निगाहें इस समय इसकी बढ़ती कीमत पर है. आज गोल्ड की कीमत में अपने ऑल टाइम हाई 1,32,780 रुपये पर पहुंच गया है.
पिछले हफ्ते से चल रही तेजी नहीं रुकी
बता दें कि पिछले हफ्ते से गोल्ड में आई तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक ओर 17 अक्टूबर को सोना फिर से अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया तो वहीं चांदी की कीमतों में कुछ गिरावट देखी गई. वहीं, यानी 18 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार है इसलिए सभी की निगाहें सोने की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव पर टिकी रहेंगी. बता दें कि आज देश की राजधानी में गोल्ड का प्राइज 24 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 1,32,780 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, 22 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 1,21,710 रुपये पर पहुंच गए हैं.
लगातार क्यों बढ़ रही है सोने की कीमतें?
बता दें कि भारत समेत दुनिया भर के देशों में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को लेकर निवेशकों की बढ़ती चिंताओं का परिणाम माना जा रहा है. इसके साथ ही त्योहारी सीजन के चलते सोने की कीमतों में तेजी हुई है.
यह भी पढ़ें: Market News :मार्केट ने जोश के साथ की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी भी रहे मजबूत; निवेशकों में खुशी
आज इतने रेट पर बिक रहा है गोल्ड
आज भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 13,278 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट की कीमत 2,171 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 9,959 रुपये प्रति ग्राम है. यानी कि आज 10 ग्राम 24 कैरेट के सोने की कीमत 1,32,780 रुपये है. 22 कैरेट सोने की कीमत 1,21,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 18 कैरेट की कीमत 99,590 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
जानें क्या है चांदी की कीमत
भारत में आज चांदी की कीमत 184.90 रुपये प्रति ग्राम और 1,84,900 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रहा है. भारत में चांदी का भाव अंतरराष्ट्रीय कीमतों से तय किया जाता है. इसके अलावा, यह डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी निर्भर करती है. अगर डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आती है और अंतरराष्ट्रीय कीमतें स्थिर रहती हैं, तो चांदी और महंगी हो जाएगी.
जानें अपने शहरों का ताजा भाव
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे जैसे शहरों में आज 24 कैरेट सोने का प्राइज 13,278 रुपये प्रति ग्राम हैं. इन शहरों में 22 कैरेट सोने का भाव 12,171 रुपये के प्रति ग्राम के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 13,293 रुपये प्रति ग्राम है और 22 कैरेट सोने की कीमत 12,186 रुपये प्रति ग्राम है. चेन्नई में आज 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 13,310 रुपये और 12,201 रुपये प्रति ग्राम है. वडोदरा और अहमदाबाद में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 13,283 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 12,176 रुपये प्रति ग्राम है.
यह भी पढ़ें: मुहूर्त ट्रेडिंग के समय में हुआ बदलाव, शाम की जगह दोपहर में होगा कारोबार; इन बातों का रखें खास ख्याल
