Fire breaks out in Garib Rath Express: पंजाब के अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही ट्रेन संख्या 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस में सुबह के समय एक डिब्बे में आग लग गई. इस दौरान किसी के किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और आग बुझा दी गई है.
Fire breaks out in Garib Rath Express: पंजाब के अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में सुबह के समय आग लग गई. आग लगने के बाद ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई. हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. आग को बुझा लिया गया है. रेलवे और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
कई यात्रियों को लगी चोट
शुरुआती जानकारी की माने तो आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. इसमें लुधियाना के कई व्यापारी भी सफर कर रहे थे. इस दौरान लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. ऐसे में बोगी में सवार यात्री अपना सामान लेकर तुरंत नीचे उतरे और कोई जनहानि नहीं हुई. ट्रेन से नीचे उतरते समय अफरातफरी मच गई और कई यात्रियों को चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.
यह भी पढ़ें: JDU ने पहली लिस्ट में इन दिग्गजों का काटा टिकट, 4 महिलाओं को दिया मौका; यहां बदले चेहरे
जल्द ही रवाना होगी ट्रेन
अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन की स्थिति का निरीक्षण किया जा रहा है. जिस डिब्बे में आग लगी थी उसकी जांच के बाद ट्रेन को जल्द ही अपने गंतव्य सहरसा की ओर रवाना किया जाएगा. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और GRP की टीमों ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरा में ले लिया है और यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.
इंडियन रेलवे ने दी जानकारी
भारतीय रेलवे ने इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी है. इसपर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि ट्रेन संख्या 12204 (अमृतसर-सहरसा) के एक कोच में आज सुबह 7:30 बजे सरहिंद स्टेशन पर आग लग गई. रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और आग बुझा दी. किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया है और जांच की जारी है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने साधा PM पर निशाना, ट्रंप के दावों के बाद किया पोस्ट; सरकार पर भी उठाए सवाल
