Constable Murder: तेलंगाना में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोपी ने चाकू मारकर कांस्टेबल की हत्या कर दी. वारदात से प्रशासन में हड़कंप मच गया.
Constable Murder: तेलंगाना में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोपी ने चाकू मारकर कांस्टेबल की हत्या कर दी. वारदात से प्रशासन में हड़कंप मच गया. निजामाबाद शहर में एक 42 वर्षीय कांस्टेबल की एक अपराधी ने चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात उस समय हुई जब आरोपी को पुलिस थाने ले जाया जा रहा था. पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना 17 अक्टूबर को रात 8.30 से 9 बजे के बीच हुई.एक मामले में पकड़े गए आरोपी शेख रियाज (24) ने कांस्टेबल ई. प्रमोद के सीने पर चाकू से उस समय हमला किया जब कांस्टेबल आरोपी को दोपहिया वाहन पर निजामाबाद शहर के पुलिस थाने ले जा रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया. प्रमोद को चोटें आईं और बाद में उसकी मौत हो गई.
आठ टीमें गठित
पुलिस ने बताया कि बाइक का पीछा कर रहे एक सब-इंस्पेक्टर पर भी आरोपी ने हमला किया, जिससे इंस्पेक्टर घायल हो गया. कांस्टेबल की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) बी शिवधर रेड्डी ने निजामाबाद के पुलिस आयुक्त को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम बनाने का निर्देश दिया. डीजीपी ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मल्टी जोन- I एस चंद्रशेखर रेड्डी को निजामाबाद का दौरा करने और स्थिति की निगरानी करने का निर्देश दिया है. निजामाबाद के पुलिस आयुक्त पी साई चैतन्य ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं और उसे पकड़ने के लिए आठ टीमें गठित की गई हैं. पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग घायल कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की मदद करने के बजाय तस्वीरें खींचने में व्यस्त थे.
आरोपी पर 50,000 रुपये का नकद इनाम
उन्होंने कहा कि यहां तक कि जब हमारे सब-इंस्पेक्टर ने घायल कांस्टेबल को अस्पताल ले जाने के लिए ऑटो रिक्शा वालों से अनुरोध किया तो उसने भी नहीं रोका. प्रमोद निजामाबाद पुलिस आयुक्तालय की एक शाखा सेंट्रल क्राइम स्टेशन (सीसीएस) में कार्यरत थे. आयुक्त ने कहा कि पुलिस विभाग शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है और उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगा. पुलिस ने आरोपी पर 50,000 रुपये का नकद इनाम घोषित किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लूट, डकैती और हत्या के मामलों में शामिल रहा है. उन्होंने कहा कि पहचान, स्थान या गिरफ्तारी के लिए कोई भी विश्वसनीय जानकारी तत्काल मांगी जाती है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के बारे में जानकारी डायल 100 या मोबाइल नं. 8712659793 या 8712659777 पर दी जा सकती है. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ेंः हाथरस में फर्जी मुठभेड़ का खुलासाः दो निर्दोष युवकों को लगी गोली, SHO समेत दो पुलिस अफसर सस्पेंड
