Things Which is Auspicious On Diwali : दीपावली पर कुछ चीजों का दिखना बेहद शुभ संकेत देता है. ऐसी मान्यता है कि अगर आपके घर दीवाली के दिन इन पशु-पक्षियों का आगमन होता है तो यह मां लक्ष्मी की कृपा होती है.
Things Which is Auspicious On Diwali : हर साल कार्तिक अमावस्या पर दीपावली का पर्व मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. स दिन लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में इस मौके पर अगर आपके घर में इन पशु-पक्षियों दिखाई देते हैं तो यह मां लक्ष्मी की कृपा का संकेत होता है. माना जाता है कि अगर यह दिखते हैं तो बहुत शुभ संकेत होते हैं. इन्हें नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
मां लक्ष्मी के आने का है संकेत
हिंदू धर्म में उल्लू को मां लक्ष्मी के वाहन के रूप में देखा जाता है. ऐसे में अगर दीवाली की रात आपके घर या उसके आस-पास उल्लू दिखाई देता है, तो यह बहुत शुभ संकेत होता है. ऐसे में दीवाली के मौके पर इस संकेत को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Throw Things From House: दीवाली से पहले अपने घर से निकाल दें ये चीजें वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी
गाय माता का आगमन भी है शुभ
वहीं, अगर दीपावली की सुबह आपके घर के द्वार पर गाय माता का आगमन होता है, तो इसे एक शुभ संकेत के रूप में देखा जाता है. लेकिन अगर आपके घर रोज गाय माता आती हैं तो इसका मतलब है कि देवी-देवता आपसे प्रसन्न हैं और आपको घर में खुशियों का आगमन होने वाला है. घर की द्वार पर आई गाय को रोटी जरूर खिलानी चाहिए.
इनका आना भी माना जाता है शुभ
वहीं, अगर दीपावली के मौके पर घर में छिपकली, छछूंदर या काली चींटियां दिखाई देती हैं तो यह भी बहुत शुभ माना जाता है. इन्हें धन की देवी के प्रसन्न होने के रूप में देखा जाता है. इसका मतलब है कि आपके धन में वृद्धि हो सकती है. वहीं अगर दीवाली के खास मौके पर आपके घर किसी साधु-संत का आगमन होता है, तो ऐसे में उन्हें दान-दक्षिणा देकर विदा करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Dhanteras Katha : क्या है धनतेरस की पौराणिक कथा? इस साल किस दिन मनाया जाएगा ये पर्व; जान लें इसका…
