Home Top News ढाका हवाई अड्डे के कार्गो कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, सभी उड़ानें रद्द, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

ढाका हवाई अड्डे के कार्गो कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, सभी उड़ानें रद्द, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
International Airport Dhaka

International Airport Dhaka: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो कॉम्प्लेक्स में शनिवार को भीषण आग लग गई. जिससे सभी उड़ानें स्थगित कर दी गईं.

International Airport Dhaka: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो कॉम्प्लेक्स में शनिवार को भीषण आग लग गई. जिससे सभी उड़ानें स्थगित कर दी गईं. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से इलाके में घना काला धुआं छा गया था. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बांग्लादेश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) ने कहा कि हज़रत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर में आग लग गई, जिसके बाद दो दर्जन से अधिक अग्निशमन इकाइयों को तैनात किया गया. आग बुझाने के लिए अतिरिक्त टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता तल्हा बिन जासिम ने कहा कि हमें दोपहर 2:30 बजे सूचना मिली और हमने तुरंत अपनी इकाइयों को हवाई अड्डे पर तैनात इकाइयों के साथ भेज दिया.

सभी विमान सुरक्षित

उन्होंने कहा कि 36 अग्निशमन इकाइयां इस अभियान में लगी हुई हैं. सीएएबी अधिकारियों ने कहा कि वायु सेना की अग्निशमन इकाइयां भी बचाव अभियान में शामिल हो गईं. सीएएबी के एक प्रवक्ता ने कहा कि अगली सूचना तक सभी विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ़ स्थगित कर दी गई है. हमारे सभी विमान सुरक्षित हैं. ढाका में उतरने वाली विभिन्न एयरलाइनों की कम से कम नौ उड़ानों को दक्षिण-पूर्वी चटगांव के शाह अमानत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और उत्तर-पूर्वी सिलहट के उस्मानी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भेज दिया गया. उनमें से आठ चटगांव में और एक सिलहट में उतरी. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कार्गो ज़ोन में संग्रहीत रसायनों ने अग्निशामकों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की.

आसपास के इलाकों में धुआं ही धुआं

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सेना, वायु सेना, नौसेना और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के कर्मी अग्निशमन और बचाव कार्यों में शामिल हुए. उन्होंने आग को एक बड़ी घटना बताया, जिसमें हवाई अड्डे और आसपास के इलाकों का एक बड़ा हिस्सा घने धुएं से ढका हुआ था. पांच दिनों के भीतर बांग्लादेश में आग की यह तीसरी बड़ी घटना है. चटगांव निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र (सीईपीजेड) में एक आठ मंजिला फैक्ट्री की इमारत गुरुवार को भीषण आग में पूरी तरह नष्ट हो गई. कोई हताहत नहीं हुआ है. मंगलवार को ढाका में एक चार मंजिला कपड़ा फैक्ट्री और एक रासायनिक गोदाम में आग लगने से 16 श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंः Delhi Fire : दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियां

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?