India-US Trade : भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता को लेकर वाणिज्य और उद्योग मंत्री का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में चल रही है.
India-US Trade : अमेरिका और भारत के बीच में व्यापार को लेकर बातचीत जारी है, लेकिन अभी तक इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया है कि किन सेक्टरों पर सहमति बन सकती है. साथ ही आम लोगों की तरफ से भी सकारात्मक और नकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. इसी बीच वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शनिवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में आगे बढ़ा रही है और नई दिल्ली किसानों, मछुआरे और MSME क्षेत्रों के हितों की रक्षा करने के लिए मजबूती से अपनी बात रख रहा है.
कृषि क्षेत्र में रास्ता खोलने की मांग कर रहा है US
पीयूष गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के किसानों, मछुआरों और MSME क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों के हितों की पूरी तरह हम रक्षा नहीं करते, तब तक कोई समझौता नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित समझौते पर दोनों देशों के बीच बातचीत की प्रगति काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री की ये टिप्पणी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि अमेरिका लगातार कोशिश कर रहा है कि भारत कृषि पदार्थों के लिए रास्ता खोल दें. वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय आधिकारिक दल इस सप्ताह अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ व्यापार वार्ता करने के लिए वाशिंगटन में था. तीन दिवसीय वार्ता 17 अक्टूबर को समाप्त हुई. दल अब अमेरिका से वापस आ रहा है.
कई मुद्दों पर हो चुका समाधान
द्विपक्षीय वार्ता को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि इस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच बातचीत सकारात्मक रही और पहले के दौर की वार्ताओं में भी कई मुद्दों का समाधान हो चुका है. इस वर्ष फरवरी में भारत और अमेरिका के नेताओं ने अधिकारियों को एक प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने समझौते के पहले चरण को 2025 की शरद ऋतु तक पूरा करने की समय सीमा तय की है. अभी तक दोनों देशों के बीच में पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है. पिछले महीने गोयल ने व्यापार वार्ता के लिए एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व न्यूयॉर्क में किया था. बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच संबंध गंभीर तनाव में है. वहीं, भारत ने टैरिफ को अनुचित और अविवेकपूर्ण बताया है.
भारत ने 50 फीसदी टैरिफ को बताया अनुचित
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के बीच हाल ही में हुई फोन वार्ता ने व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत से सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जगाई है. कुछ समय के अंतराल के बाद दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच ने 16 सितंबर को नई दिल्ली में भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत की.
यह भी पढ़ें- रूस के कलमीकिया में बुद्ध के अवशेषों को देखने आए 90 हजार श्रद्धालु, इस तारीख को लाया जाएगा भारत
