Chinese Communist Party : चीन देश की इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक करने वाला है. हालांकि, ये मीटिंग बंद कमरे में होगी और करीब एक हफ्ते पर पब्लिक डोमेन में कर दी जाएगी.
Chinese Communist Party : चीन में सोमवार से पांच वर्षों की योजना की रूपरेखा तैयार करने के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) के नेता बीजिंग में इकट्ठा होंगे. बंद कमरे में होने वाली बैठक चार दिनों तक चलने की उम्मीद है और इस दौरान 2026-2030 तक के लिए देश की अर्थव्यवस्था का खाका तैयार किया जाएगा. बीजिंग में ये नेता ऐसे वक्त में इकट्ठा हो रहे हैं जब चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर तनाव चरम पर पहुंचा हुआ है. इस महीने के अंत में एक क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति शी और प्रेसिडेंट ट्रंप के बीच संभावित बैठक से पहले इस योजना पर चर्चा होने जा रही है.
शी के साथ 370 सदस्य करेंगे चर्चा
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पांच वर्षीय कार्यकाल के दौरान होने वाले कुल सात सत्रों में से चौथे पूर्ण अधिवेशन को दर्शाता है. बताया जा रहा है कि शी जिनपिंग के अलावा 370 सदस्य इसमें शामिल हो सकते हैं. यह बैठक कार्मिक परिवर्तनों के साथ भी हो सकती है. चूंकि यह बंद दरवाजों के पीछे आयोजित की जा रही है, इसलिए विवरण कुछ दिनों या हफ्तों बाद सामने आ सकते हैं. ऐसी बैठकों का उद्देश्य पार्टी के एजेंडे के पीछे अधिकारियों और जनता को एकजुट करना है ताकि ताकतवर योजना को बनाया जा सकता है. इसी बीच ING बैंक में ग्रेटर चाइना की मुख्य अर्थशास्त्री लिन सोंग ने एक इंटरव्यू में कहा कि पिछली पंचवर्षीय योजनाओं के प्रारूप में कोई बड़ा बदलाव करने की जरूरत नहीं है. हालांकि, अभी चीन की अगली पंचवर्षीय योजना से देश के लोगों को काफी उम्मीद है और सरकार पर गंभीर चर्चा कर रही है.
चीन कर रहा है व्यापार युद्ध का सामना
वहीं, विश्व बैंक के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी के इस साल 4.8 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है. फिलहाल चीन व्यापार युद्ध का सामना कर रहा है और उसका मजबूती से जवाब भी देने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा चीन कई घरेलू समस्याओं का भी सामना कर रहा है, जो उसकी विकास रफ्तार पर असर डाल रही है. शी जिनपिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी कई तकनीकों में वैश्विक अग्रणी बनने के चीन प्रयासों पर भी प्रकाश डालेंगे. चीन की तकनीकी आत्मनिर्भरता अमेरिका से आने वाले उन्नत कंप्यूटर चिप्स पर निर्भरता से मुक्त कर रही है, ट्रंप द्वारा अमेरिकी निर्यात उपायों को कड़ा करने और टैरिफ बढ़ाने के साथ तेज हो गई है. UBS के एक वरिष्ठ चीन अर्थशास्त्री निंग झांग ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप उन्नत तकनीक पर अधिक खर्च हो सकता है. कैपिटल इकोनॉमिक्स की चीन अर्थशास्त्री लीह फाही ने कहा कि एक अहम सवाल यह है कि क्या खपत बढ़ाने के लिए नेतृत्व के दृष्टिकोण में कोई सार्थक बदलाव आएगा.
यह भी पढ़ें- J&K में राज्य का दर्जा बहाल करने पर अब्दुल्ला का बड़ा बयान: कहा- समझौते के बजाय इस्तीफा देना करेंगे पसंद
