Home Latest News & Updates Special Trains: सरकार की ओर से आज यूपी-बिहार के लिए चलाई जा रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें, जान लें डिटेल

Special Trains: सरकार की ओर से आज यूपी-बिहार के लिए चलाई जा रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें, जान लें डिटेल

by Live Times
0 comment
Today's Special Trains For Diwali

Today’s Special Trains For Diwali : कल यानी 20 अक्टूबर को देशभर में दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा. इसके लिए सरकार द्वारा कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

Today’s Special Trains For Diwali : देशभर में दीपावली की धूम दिखाई दे रही है. ऐसे में दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए सरकार की ओर से कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिससे वह अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकें. जिन रूटों के लिए यह ट्रेन चलाई जा रही हैं उनमें पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर, समस्तीपुर और धनबाद के नाम शामिल हैं.चलिए जानते हैं उन ट्रेनों के बारे में जो आज देश के अलग-अलग हिस्सों से यूपी और बिहार के लिए रवाना हो रही हैं.

आज रवाना होंगी ये स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या- 05116, उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या- 09031, उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या- 09067, उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या- 09069, उधना-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या- 09081, उधना-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या- 09216, वलसाड-बरौनी स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या- 09151, प्रतापनगर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या- 09429, साबरमती-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या- 05212, सोगरिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या- 04823, जोधपुर-मऊ स्पेशल ट्रेन

यह भी पढ़ें: अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, लोको पायलट के सूझबूझ ने बचाई जान

हर साल सरकार चलवाती है स्पेशल ट्रेन

त्योहारों के समय रेगुलर ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलना असंभव है. इस स्थिति में आम आदमी के लिए स्पेशल ट्रेनें ही आखिरी सहारा होता है. हर साल की तरह इस साल भी भारतीय रेल कई रूटों पर स्पेशल ट्रेन चला रही है. इन रूटों में पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर, समस्तीपुर और धनबाद के नाम शामिल हैं. इस साल रेलवे ने पिछले साल की तुलना में त्योहारों के लिए दोगुनी स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है. पिछले साल दिल्ली से पटना रूट पर स्पेशल ट्रेनों के जरिए 280 ट्रिप लगाए गए थे, जिसे इस साल बढ़ाकर 596 किया जा रहा है.

पटना के लिए चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस

बता दें सरकार ने पिछले साल दिल्ली से पटना के लिए एक स्पेशल वंदे भारत चलवाई थी, लेकिन इस बार दो स्पेशल वंदे भारत चलाई जा रही हैं, जो करीब एक महीने की अवधि में 65 ट्रिप लगाएगी. इसके अलावा सहरसा, जयनगर, प्रयागराज, वाराणसी और छपरा के अलावा कुछ अन्य रूटों पर भी बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों के बारे में जानकारी के लिए आप भारतीय रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi Fire : दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियां

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?