Rizwan as Pakistan ODI Captain: सिर्फ़ एक सीरीज़ के बाद रिज़वान को ODI कैप्टेंस से हटाने का फैसला हर तरह चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके बाद कोच माइक हेसन और PCB पर भी कई सवाल उठे हैं.
21 October, 2025
Rizwan as Pakistan ODI Captain: पाकिस्तान क्रिकेट में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मुहम्मद रिज़वान को वनडे कप्तानी से हटाकर शाहीन शाह अफरीदी को नया कैप्टन अनाउंस किया. ये फैसला ठीक उस समय आया है जब टीम नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फैसलाबाद में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलने की तैयारी कर रही है. अब इस बदलाव ने पाकिस्तानी क्रिकेट सर्कल में हलचल मचा दी है. माना जा रहा है कि व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन ने ये बदलाव करवाया है, जबकि उन्होंने रिज़वान के साथ सिर्फ़ एक वनडे सीरीज़ में ही काम किया था.
फैसले पर सवाल
क्रिकेट एनालिस्ट ओमैअर अलावी ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ये अजीब है कि हेसन ने सिर्फ एक सीरीज़ के बाद रिज़वान की कैप्टेंसी पर राय बना ली. रिज़वान का विन रेट 45 प्रतिशत है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका में सीरीज़ जीताई हैं. आपको बता दें कि रिज़वान ने अपने अब तक के स्पोर्ट्स करियर में 20 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिनमें 9 में जीत और 11 में हार मिली. हालांकि, उनकी कप्तानी के दौरान पाकिस्तान को ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में निराशा झेलनी पड़ी और न्यूजीलैंड के अलावा वेस्ट इंडीज़ में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ेंः ODI World Cup: वर्ल्ड कप खेलने पर क्या बोले रोहित शर्मा, बच्चे से बात करते हुए वायरल हुआ वीडियो
सिलेक्शन कमेटी भी शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिज़वान को हटाने के पीछे सिर्फ़ कोच हेसन ही नहीं बल्कि सिलेक्शन कमेटी और PCB की सलाहकार टीम भी शामिल थी. इसमें आकिब जावेद, सर्फराज़ अहमद, और मिस्बाह-उल-हक़ जैसे नाम शामिल हैं, जो चेयरमैन मोहीसिन नक़वी की कंसल्टेंट टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, बोर्ड ने इस बदलाव की कोई ऑफिशियल वजह नहीं बताई है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि हेसन की सिफारिश ने स्प्रिंगबोर्ड की तरह काम किया है.
ड्रेसिंग रूम में भाषण
ये भी कहा जा रहा है कि रिज़वान के धार्मिक झुकाव और ड्रेसिंग रूम में उनके धार्मिक भाषणों से कुछ खिलाड़ी अनकंफर्टेबल महसूस कर रहे थे. उनके साथी इमाम-उल-हक़ का मानना है कि रिज़वान ने होटल्स में धार्मिक प्रवचन आयोजित किए और खिलाड़ियों को पांचों वक्त नमाज़ पढ़ने की सलाह दी. खैर, ये विवाद पाकिस्तान क्रिकेट के पुराने चैप्टर की याद दिलाता है जब इंज़माम-उल-हक़ के कैप्टन रहते (2004-2007) ऐसी ही धार्मिक गतिविधियों पर बोर्ड ने अपनी नाराज़गी जताई थी. वहीं, इस बीच, अहमद शहज़ाद ने भी रिज़वान पर निशाना साधते हुए कहा था कि, वो टीम की हार का ठीकरा धर्म पर फोड़ते हैं. वैसे, अब देखना दिलचस्प होगा कि शाहीन शाह अफरीदी की नई कैप्टेंसी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को नई उड़ान देती है या ये फैसला भी क्रिकेट पॉलिटिक्स के एक चैप्टर में शामिल हो जाएगा?
यह भी पढ़ेंः भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद क्यों भड़के सुनील गावस्कर? फिर किए DLS पर सवाल खड़े; जानें पूरा मामला
