Kedarnath Dham Closed: आज केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद करीब 8 बजकर 30 मिनट पर मुख्य द्वार बंद किए गए. इसके बाद दोपहर 12 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट को भी बंद कर दिया जाएगा.
23 October, 2025
Kedarnath Dham Closed: आज से केदारनाथ धाम के दर्शन पूरी तरह से बंद हो जाएगी. बीते बुधवार को गंगोत्री धाम के कपाट बंद किए गए थे. आज केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद करीब 8 बजकर 30 मिनट पर मुख्य द्वार बंद किए गए. इसके बाद दोपहर 12 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट को भी बंद कर दिया जाएगा, जिसके लिए पूजा की तैयारियां चल रही है. वहीं 25 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी बंद किए जाएंगे. बता दें इन धामों को शीतकाल के लिए बंद किया जा रहा है.
सीएम धामी ने किए दर्शन
कपाट बंद होने से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन किए. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर पूर्व संध्या आरती के दर्शन का लाइव प्रसारण शेयर किया. दर्शन के अंतिम दिन मंदिर में भक्तों का सैलाब देखने को मिला. बाबा केदार की चल विग्रह डोली शीतकाल के लिए ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान कर गई. बता दें इस वर्ष केदरानाथ धाम में 17 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
LIVE: श्री केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने से पूर्व संध्या आरती दर्शन
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 22, 2025
https://t.co/jcleFu398n
यह भी पढ़ें- दिल्ली में भव्य छठ पूजा: यमुना किनारे बनेंगे 17 नए घाट, भक्तों के खिलाफ दर्ज मामले होंगे वापस
ऐसे की गई पूजा अर्चना
आज कपाल बंद होने से बाबा केदार की विधि- विधान से पूजा की गई. सुबह चार बजे तक भक्तों ने अंतिम दर्शन किए. पांच से छह बजे तक भगवान शिव की पूजा की गई. बाबा को भस्म, अनाज, फल, रूद्राक्ष आदि से ढका गया. इसके बाद छह बजे गर्भ गृह का द्वार बंद कर दिया गया. इसके डेढ़ घंटे बाद 8 बजकर 30 मिनट पर मंदिर का मुख्य द्वार बंद किया गया.
छह महीने तक ओंकारेश्वर मंदिर में होगी पूजा
बाबा की चल-विग्रह डोली रामपुर, फाटा, नारायकोटी होते हुए रात्रि विश्राम के लिए गुप्तकाशी पहुंचेगी. इसके बाद शीतकाल के लिए ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी. यहां छह महीने तक बाबा की नित्य पूजा की जाएगी. गंगोत्री धाम, केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद बद्रीनाथ के कपाट भी 25 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे. इसी के साथ चार धाम यात्रा शीतकाल के बंद हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- दीवाली के बाद बिगड़ी दिल्ली की हवा! सुबह धुंध, दोपहर में धूप और AQI लेवल बहुत खराब
