Hair Accessories: इस वेडिंग सीज़न में अगर आप अपने लुक में थोड़ा स्टेटमेंट एड करना चाहती हैं, तो कपड़ों से ज़्यादा हेयर एक्सेसरीज पर ध्यान दें.
23 October, 2025
Hair Accessories: शादी का मौसम है और हर लड़की के मन में एक ही सवाल, क्या पहने? कपड़ों से लेकर फुटवियर तक सब तैयार है, लेकिन लुक में थोड़ा और ग्लैमर चाहिए, तो हेयर एक्सेसरीज़ पर जरूर फोकस करें. ये छोटे छोटे फैशन पीस बिना ज्यादा मेहनत के आपके लुक को एक शाही टच दे सकते हैं. चाहे हल्दी हो, मेहंदी या रिसेप्शन नाइट, इन खूबसूरत ऐक्सेसरीज़ के साथ आपका हेयरस्टाइल पूरे लुक का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकता है. ऐसे में आज हम आपके लिए इस सीज़न की सबसे स्टाइलिश हेयर एक्सेसरीज़ लाए हैं, जो दुल्हन और ब्राइड्समेड के जूलरी बॉक्स में होनी ही चाहिए.

हैंडक्राफ्टेड हेयर एक्सेसरी
रॉयल टच के साथ हाई फैशन लुक के लिए आप हैंडक्राफ्टेड हेयर एक्सेसरी भी खरीद सकती हैं. रोज़ गोल्ड बेस, पेस्टल क्रिस्टल्स, पर्ल और चमकते ज़िरकॉन से सजी ये एक्सेसरी आपकी चोटी या पोनीटेल को ग्लैमरस ट्विस्ट देगी.शादी हो या न्यू ईयर पार्टी, ये पीस हर जगह के लिए परफेक्ट हैं.

आर्टिफिशियल गजरा
मोगरे की खुशबू, सबको अच्छी लगती है. हालांकि, आप बिना मुरझाने वाला यानी आर्टिफिशियल गजरा भी ले सकती हैं. मेटल से बना मॉर्डन गजरा असली फूलों वाली फील देता है, लेकिन बिना किसी इंझट के. देर रात तक चलने वाले फंक्शन्स के लिए इस तरह का गजरा परफेक्ट रहेगा.

हेयर चेन
गोल्ड प्लेटेड चेन हेयर एक्सेसरीज़ में नया ट्रेंड बनी हुई हैं. कलरफुल इनैमल डिटेलिंग इन्हें फेस्टिव और वेडिंग सीज़न की जान बनाती है. इन्हें किसी भी हेयरस्टाइल में लगाया जा सकता है, जैसे बन, ओपन हेयर या फिर ब्रेड में.
यह भी पढ़ेंः इस फेस्टिव सीज़न Pink बना New Red! आप भी अपने वॉर्डरोब में ज़रूर शामिल करें ये 6 गुलाबी साड़ियां

हेयर क्लिप
हाफ मून शेप वाली ये क्लिप्स हैं पुराने जमाने की याद दिलाती हैं. हालांकि, इस तरह की हेयर एक्सेसरीज अब फिर से फैशन में आ चुकी है. ये न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि सालों तक चलती हैं. अगर आप भी अपनी हेयरस्टाइल को हेरिटेज स्टाइल फिनिशिंग देना चाहती हैं, तो इन्हें अपने बालों में सजाएं.

पर्ल मैजिक
ये पर्ल ब्रेड आपके लुक में हमेशा एक सॉफ्ट रोमांटिक एंगल एड कर देती है. लाइटवेट होने की वजह से आप इसे पूरे दिन आराम से पहन सकती हैं. मेहंदी या फिर संगीत नाइट के लिए इस तरह का लुक एकदम परफेक्ट रहता है.

राजस्थानी टच
अगर आपको राजस्थानी आर्ट पसंद है तो, ये पोल्की सेंटरपीस आपके लिए ही है. चेन वाली हेयर पिन आपके हर लुक को परफेक्ट बनाने का काम करेगी. इसका बोल्ड लेकिन एलीगेंट डिज़ाइन हर लुक में ड्रामा और ढेर सारा स्टाइल एड कर देगा.
यह भी पढ़ेंः Radhika Merchant का गुलाबी अनारकली बना दीवाली का शोस्टॉपर, वेडिंग सीजन में आप भी ट्राई करें ऐसा रॉयल लुक
