Home राज्य महागठबंधन के सीएम फेस बने तेजस्वी, झारखंड राजद इकाई ने दी बधाई

महागठबंधन के सीएम फेस बने तेजस्वी, झारखंड राजद इकाई ने दी बधाई

by Live Times
0 comment
Tejashwi CM Face

Tejashwi CM Face: अशोक गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि तेजस्वी ही महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे और मुकेश सहनी उप मुख्यमंत्रियों में से एक होंगे.

23 October, 2025

Tejashwi CM Face: महागठबंधन के सीएम फेस की तस्वीर अब साफ हो गई है. तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया गाय है. इसी के साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी की डिप्टी सीएम उम्मीदवार बनने की जिद भी पूरी हो गई है. विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक ने गुरुवार को राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री चेहरा बनाया गया.

मुकेश सहनी होंगे डिप्टी सीएम

गहलोत ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि तेजस्वी ही महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे और मुकेश सहनी उप मुख्यमंत्रियों में से एक होंगे. इसका मतलब है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो एक से ज्यादा डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की झारखंड इकाई ने गुरुवार को पार्टी नेता तेजस्वी यादव को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए महागठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी.

यह भी पढ़ें- अशोक गहलोत ने किया ऐलान: तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा महागठबंधन, सहनी होंगे डिप्टी CM

झारखंड राजद इकाई ने दी बधाई

झारखंड राजद महासचिव और प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा, “तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी दोनों ही लोकप्रिय युवा चेहरे हैं और बिहार की बहुसंख्य जनता, 62 प्रतिशत युवाओं के साथ, राज्य में एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए महागठबंधन को वोट देगी.” यादव ने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की एक दूरदर्शी और प्रगतिशील युवा सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा, “नई सरकार नौकरियों, रोजगार, उद्योगों, विश्वविद्यालयों, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों, तकनीकी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा संस्थानों के सृजन के लिए काम करेगी. यह पलायन को भी रोकेगी.” यादव ने कहा कि हालांकि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बिहार में लगभग दो दशकों से और नरेंद्र मोदी सरकार केंद्र में 11 वर्षों से सत्ता में है, “वे बिहार में एक सुई का कारखाना भी स्थापित करने में विफल रहे हैं.” उन्होंने आरोप लगाया, “नीतीश-मोदी की जोड़ी ने पलायन, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कानून-व्यवस्था, उद्योग और किसानों व मजदूरों की स्थिति को बदतर बना दिया है.”

चुनाव की तारीखें

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन बच गए हैं. बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होंगे. पहला चरण में, 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी. वहीं दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होंगे. इसके बाद 14 नवंबर को परिणाम की घोषणा होगी.

यह भी पढ़ें- ओडिशा नुआपाड़ा उपचुनाव: नामांकन पत्रों की जांच में बसपा समेत पांच उम्मीदवार बाहर, 14 का मुकाबला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?