Home राज्यDelhi दिवाली पर थी दिल्ली को दहलाने की साजिशः ISIS के दो संदिग्ध दबोचे, निशाने पर थे मॉल और पार्क

दिवाली पर थी दिल्ली को दहलाने की साजिशः ISIS के दो संदिग्ध दबोचे, निशाने पर थे मॉल और पार्क

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
terrorist

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए दो संदिग्ध आईएसआईएस (ISIS) सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए दो संदिग्ध आईएसआईएस (ISIS) सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों दिवाली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के एक भीड़-भाड़ वाले इलाके में आतंकी हमला करने की योजना बना रहे थे, जिसमें दक्षिण दिल्ली का एक मॉल और एक सार्वजनिक पार्क शामिल था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्धों का नाम अदनान है. इनमें से एक दिल्ली के सादिक नगर का रहने वाला है, जबकि दूसरा भोपाल का है. पुलिस ने इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. बरामद सामान में एक वीडियो भी शामिल है, जिसमें दोनों संदिग्ध आईएसआईएस के प्रति निष्ठा की शपथ लेते दिख रहे हैं. इसके अलावा उन जगहों की तस्वीरें भी मिली हैं, जहां वे दिल्ली में विस्फोट करने की योजना बना रहे थे.

संदिग्धों से पूछताछ जारी

अधिकारी ने कहा कि इन गिरफ्तारियों से दिल्ली में एक संभावित आतंकी हमला टल गया है. पुलिस अब दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है ताकि उनकी योजनाओं और आतंकी नेटवर्क के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके. सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद कुशवाहा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से एक घड़ी भी बरामद की गई है जिसका इस्तेमाल वे आईईडी के लिए टाइमर बनाने में कर रहे थे. इसके अलावा उन जगहों की तस्वीरें भी बरामद की गई हैं जहां से वे आईईडी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने जा रहे थे.

दिल्ली और भोपाल से दबोचा

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपियों ने दिल्ली में उन जगहों की रेकी की थी जहां वे हमले की योजना बना रहे थे, जिसमें दक्षिणी दिल्ली का एक मॉल और एक सार्वजनिक पार्क शामिल था. सबसे पहले एक आतंकवादी को 16 अक्टूबर को सादिक नगर से और बाद में एक अन्य को भोपाल से गिरफ्तार किया गया. भोपाल निवासी अदनान को भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जब उसने ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक अधिकारी को सोशल मीडिया पर धमकी दी थी. अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी आईएसआईएस से जुड़े थे और दिल्ली में एक बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे. उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है. पुलिस ने बताया कि संदिग्धों से उनके नेटवर्क और उनकी योजनाओं का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शामली में मुठभेड़ के दौरान मारा गया एक लाख का इनामी फैजल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?