Stranger Things 5: अगर आप भी नेटफ्लिक्स की स्ट्रेंजर थिंग्स के दीवाने हैं तो, इसका 5वां और आखिरी सीजन ओटीटी के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी रिलीज होगा. आप भी नोट कर लें सीरीज से जुड़ी खास डिटेल्स.
24 October, 2025
Stranger Things 5: अगर आप भी ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के दीवाने हैं, तो तैयार हो जाइए एक आखिरी एडवेंचर के लिए. नेटफ्लिक्स की सबसे हिट साइ फाई सीरीज़ का ग्रैंड फिनाले अब सिर्फ आपके लैपटॉप या टीवी पर नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर भी धमाल मचाने आ रहा है. दरअसल, 31 दिसंबर से 1 जनवरी, 2026 तक अमेरिका और कनाडा के 350 से ज़्यादा सिनेमाघरों में ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ का लास्ट एपिसोड दिखाया जाएगा. इतना ही नहीं, ये शो उसी टाइम पर नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम होगा, ताकि दुनिया भर के फैन्स एक साथ इस इमोशनल और थ्रिलिंग फिनाले का हिस्सा बन सकें.

मेकर्स का सपना
शो के क्रिएटर्स, मैट और रॉस डफ़र ने कहा कि, हम हमेशा से चाहते थे कि ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का लास्ट एपिसोड बड़े पर्दे पर दिखाया जाए. अब ये सपना सच हो रहा है. फैन्स के साथ थिएटर में इस सफर का अंत देखना सबसे मज़ेदार एक्सपीरियंस होगा. आपको बता दें कि सीरीज के 5वें सीजन के लास्ट एपिसोड को थिएटर्स में देखने के लिए टिकट डिटेल्स और लोकेशन की जानकारी जल्द ही नेटफ्लिक्स शेयर करेगा.
यह भी पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस पर छाया Ek Deewane Ki Deewaniyat का जादू, दूसरे दिन की कमाई ने चौंकाया सबको!

शानदार कहानी
‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ की कहानी साल 1987 के फॉल सीज़न से शुरू होती है. हॉकिन्स शहर अब भी ज़ख्मों से जूझ रहा है. ऐसे में एल का पूरा ग्रुप एक ही मिशन पर है और वो है वेकना को ढूंढना और उसे खत्म करना. लेकिन ट्विस्ट ये है कि वेकना गायब है और सरकार ने हॉकिन्स को मिलिट्री क्वारंटीन में डाल दिया है. इसके बाद इलेवन को फिर से छिपना पड़ता है, जबकि विल एक बार फिर खतरे को महसूस कर रहा है.

स्टारकास्ट का जलवा
‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ में पुराने चेहरों के साथ कई नए किरदार भी नज़र आएंगे. शो में विनोना राइडर (जॉयस बायर्स), डेविड हार्बर (जिम हॉपर), मिली बॉबी ब्राउन (इलेवन), फिन वुल्फहार्ड (माइक), गेटन मातराज़ो (डस्टिन), सैडी सिंक (मैक्स) के साथ-साथ कई और स्टार्स वापसी कर रहे हैं. वहीं, नेटफ्लिक्स ने बताया कि सीरीज के नए सीजन के पहले 4 एपिसोड 26 नवंबर को, 3 एपिसोड क्रिसमस पर और आखिरी धमाकेदार एपिसोड न्यू ईयर ईव पर रिलीज़ किया जाएगा. इसके अलावा, शो के फैन्स के लिए ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ का सेलिब्रेशन वीक भी रखा गया है. इसमें लॉस एंजेलिस में थीम्ड बाइक राइड्स, कलेक्टेबल्स और ‘स्ट्रेंजर थिंग्सः द फर्स्ड शैडो’ नाम का ब्रॉडवे प्ले की स्पेशल स्क्रीनिंग शामिल होगी.
यह भी पढ़ेंः Ram Charan और Upasana के घर डबल खुशी! दिवाली पर हुई ट्विन्स की अनाउंसमेंट
