IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने एकदिवसीय सीरीज गंवा दी है और इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं आना काफी चिंता का विषय है. इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोहली इस तरह से आउट हो गए हैं.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है और अभी तक टीम इंडिया की दो मुकाबले में हार हो चुकी है. इसके साथ ही कंगारुओं ने सीरीज पर कब्जा कर लिया और अंतिम मुकाबला साख बचाने को लेकर भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी. इन दोनों मुकाबलों में सबसे ज्यादा चर्चा स्टार प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर हो रही है, क्योंकि वह दोनों मैचों में शून्य पर आउट हो गए. अब उनकी फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा कि किंग कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बार जीरो पर आउट होने के बाद निराशा नहीं दिखानी चाहिए. इस समय कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.
दो मैचों में नहीं खोल सके कोहली खाता
विश्व कप 2027 को खेलने का ख्वाब देखने वाले विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर काफी निराशा देखने को मिली है और ऐसा पहली बार हुआ है कि वह किसी वनडे सीरीज में जीरो पर आउट हुए हैं. कोहली का बल्ला एडिलेड मैदान पर जमकर चलता है, लेकिन इस बार पर शून्य पर आउट हो गए. विराट कोहली टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वह टीम इंडिया के लिए वनडे प्रारूप के लिए खेल रहे हैं और इसमें कोई दो राय वाली बात नहीं है कि रन मशीन का लक्ष्य 2027 में आयोजित होने वाला विश्व कप को खेलने का है.
किंग कोहली पर क्या बोले पठान?
इरफान पठान ने कहा कि दो मैचों में दो बार शून्य पर विराट कोहली को आउट होते हुए कभी नहीं देखा था. हालांकि, यह किसी भी क्रिकेटर के साथ कभी भी हो सकता है और यह दबाव, सुस्ती कुछ भी हो सकता है. ये सारी बातें अब सोशल मीडिया पर चल रही है और इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है कि अब कोहली को क्या वनडे से भी संन्यास ले लेना चाहिए. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि हमें इन सभी बातों से सावधान रहना चाहिए और दोनों खिलाड़ियों पर इस तरह का दबाव नहीं बनने देना चाहिए. अगर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो वे नहीं खेलेंगे और फिर ऐसे दबाव से कैसे उबर सकते हैं. फिलहाल वह जल्दी से एक रन लेकर स्ट्राइक से हटना चाहते हैं और अगर दो बार शून्य पर आउट हो जाते हैं तो तीसरे मुकाबले में रन जरूर बनाना चाहेंगे. लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि हताश नहीं होना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो बल्लेबाजी का आनंद नहीं ले पाएंगे.
रोहित-कोहली को देना चाहिए समय
इरफान ने कहा कि जब विराट कोहली एक पिच पर समय बिता लेंगे तो उनके बल्ले से रन अपने आप आने लग जाएंगे. कोहली को वनडे क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन किया है. अगर वह दोनों बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं तो हमको भी उनके साथ खड़ा होना चाहिए और उन्हें समय भी देना चाहिए. साथ ही यह काफी मुश्किल हैं कि एक बल्लेबाज जब जीरो पर आउट हो जाता है और दूसरा फॉर्म में बैठा बल्लेबाज बाहर होता है.
यह भी पढ़ें- 17 साल बाद रुका भारत का काफिला! गिल की मेहनत पर फिरा पानी; AUS के खिलाफ भारत ने गंवाई सीरीज
