Man Killed Ex-Girlfriend: सोनू बरई नाम के युवक ने गुस्से में आकर अपनी पूर्व प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपना गला काटकर खुदकुशी कर ली.
Man Killed Ex-Girlfriend: मुंबई के लालबाग इलाके में ब्रेकअप के बाद एक शख्स हैवान बन गया. उसकी प्रेमिका ने जब उससे रिश्ता तोड़ लिया तो लड़के के सिर पर खून सवार हो गया और उसने अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या कर दी. चौंकाने वाली बात है कि इसके बाद उसने खुद की भी जान ले ली. दरअसल 24 साल के सोनू बरई नाम के युवक और उसकी पूर्व प्रेमिका मनीषा शुक्रवार को चिंचपोकली स्टेशन की ओर जा रहे थे. रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों की बहस हो गई. सोनू ने गुस्से में अपना चाकू निकाला और लड़की पर लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपना गला भी चाकू से काटकर अपनी जान ले ली. दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लड़की का पीछा कर उसे मारा
पुलिस की जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10:30 बजे वे दोनों स्टेशन जा रहे थे. रास्ते में बहस होने के बात लड़की अपनी जान बचाने के लिए नर्सिंग होम की तरफ भागी. आरोपी ने उसका पीछा किया और नर्सिंग होम में घुसकर उसपर कई बार चाकू से हमला किया. नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने लड़की को बचाने की कोशिश की, लेकिन सोनू के पास हथियार होने की वजह से कोई उसे बचा नहीं सका. इसके बाद सोनू ने अपना गला भी चाकू से काट लिया. ज्यादा खून बह जाने के कारण सोनू की मौक पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- फर्जी निवेश और नौकरी का झांसा देकर 1.10 करोड़ हड़पे, खुद को बताया CEO, गोवा से ठग गिरफ्तार
सोनू को था मनीषा पर शक
पुलिस ने शुरूआती जांच में बताया कि मनीषा ने सोनू से दो हफ्ते पहले ही ब्रेकअप कर लिया था. उन्होंने बताया कि सोनू को मनीषा पर शक था कि उसका संबंध किसी और लड़के के साथ है. इस शक के कारण पहले सोनू ने मनीषा को मारने का फैसला किया. शुक्रवार को सोनू ने मनीषा को मिलने के लिए बुलाया और बहस होने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी.
मामले की जांच जारी
इस दर्दनाक हत्या को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मनीषा को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन गंभीर घाव होने के कारण उसकी भी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. कालाचौकी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- दिवाली पर थी दिल्ली को दहलाने की साजिशः ISIS के दो संदिग्ध दबोचे, निशाने पर थे मॉल और पार्क
