Delhi AQI: दिल्ली की हवा में आज यानी शनिवार की सुबह थोड़ी ताज़गी महसूस की गई. हालांकि, कुछ इलाके ऐसे में जहां अब भी सांस लेना मुश्किल हो रहा है.
25 October, 2025
Delhi AQI: नई दिल्ली की हवा में शनिवार सुबह हल्की राहत महसूस की गई. पॉल्यूशन लेवल में आज सुबह थोड़ा सुधार रहा. ऐसे में देश की राजधानी का एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI खराब केटेगरी में 261 रहा. ये शुक्रवार को दर्ज किए गए 290 के मुकाबले थोड़ा बेहतर है. सेंटरल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, ये सुधार भले ही छोटा हो, लेकिन प्रदूषण से जूझती दिल्ली के लिए एक उम्मीद की किरण है.
साफ नहीं पूरी दिल्ली
हालांकि, पूरे शहर में राहत नहीं है. आनंद विहार का हाल अब भी सबसे खराब है. यहां का AQI लेवल 415 दर्ज किया गया, यानी गंभीर श्रेणी में. ये आंकड़ा बताता है कि आनंद विहार की हवा सांसों के लिए अब भी खतरे की घंटी बनी हुई है. इसके अलावा दिल्ली के 7 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने बहुत खराब केटेगरी दर्ज की. वहीं, बाकी इलाकों की हवा खराब श्रेणी में रही. यानी सुधार के बावजूद राजधानी की हवा अब भी सांस लेने लायक नहीं है.
यह भी पढ़ेंः दीवाली के बाद निकला दिल्ली की हवा का दम, आतिशबाज़ी के बाद हर तरफ Red Zone का अलार्म
लेवल समझे
CPCB के स्टैंडर्स के मुताबिक, AQI अगर 0 से 50 के बीच है तो अच्छा माना जाता है. 51 से 100 तक संतोषजनक. 101 से 200 के बीच तो मीडियम, 201 से 300 खराब और 301 से 400 बहुत खराब केटेगरी में आता है. इसके बाद यानी 401 से 500 के बीच इसकी केटेगरी गंभीर लेवल की मानी जाती है. वहीं, मौसम की बात करें तो भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार को राजधानी का मिनिमम टेंपरेचर 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो नॉर्मल से 0.3 डिग्री कम है.
मैक्सिमम टेंपरेचर
दिन में मैक्सिमम टेंपरेचर करीब 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध रहने और दोपहर बाद आसमान साफ रहने की उम्मीद जताई है. वैसे, दिल्ली के बदलते मौसम के साथ पॉल्यूशन का लेवल भी उतार-चढ़ाव में है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि हवा की रफ्तार में मामूली तेजी और टेंपरेचर में गिरावट ने पॉल्यूशन को थोड़ा कम करने में मदद की है. हालांकि, राजधानी के लोगों के लिए ये टाइम एहतियात बरतने का है. इसके लिए सुबह की सैर से परहेज करें, घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल बढ़ाएं और बच्चों, बुजुर्गों को पॉल्यूशन से बचाने के उपाय करें.
यह भी पढ़ेंः दीवाली के बाद बिगड़ी दिल्ली की हवा! सुबह धुंध, दोपहर में धूप और AQI लेवल बहुत खराब
