PM Modi Shared Chhath Geet: प्रधानमंत्री ने आज नहाय-खाय की शुभकामनाएं दी. पीएम ने बिहार की लोकगायिका शारदा सिन्हा को याद करते हुए उनका एक छठ गीत पर एक्स पर शेयर किया है.
25 October, 2025
PM Modi Shared Chhath Geet: बिहार के पावन पर्व छठ की आज से शुरूआत हो गई है. पूरे देश में रहने वाले बिहारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छठ की भक्ति में डूब गए हैं. पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने बिहार की लोकगायिका शारदा सिन्हा को याद करते हुए उनका एक छठ गीत पर एक्स पर शेयर किया है. इससे पहले पीएम मोदी ने लोगों से छठ के गीतों को भेजने का आग्रह किया था. आज उन्होंने शारदा सिन्हा का ‘पहिले पहिल छठी मैया’ गीत शेयर किरते हुए लिखा, आज इस महापर्व पर मैं आज आप सभी के साथ छठी मैया के ऐसे गीतों को साझा कर रहा हूं, जिन्हें सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाएगा.
आज इस महापर्व पर मैं आज आप सभी के साथ छठी मइया के ऐसे गीतों को साझा कर रहा हूं, जिन्हें सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाएगा।https://t.co/Tn4sYlLhNYhttps://t.co/dlZT4OPq96
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2025
‘सादगी और संयम का प्रतीक है छठ’
पीएम ने एक्स पर लिखा, नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है. बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन! हमारी संस्कृति का यह विराट उत्सव सादगी और संयम का प्रतीक है, जिसकी पवित्रता और नियम-निष्ठा अतुलनीय है. इस पावन अवसर पर छठ के घाटों पर जो दृश्य दिखाई देता है, उसमें पारिवारिक और सामाजिक सद्भाव की अद्भुत प्रेरणा होती है. छठ की प्राचीन परंपरा का हमारे समाज पर बहुत गहरा प्रभाव रहा है.
नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है। बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2025
यह भी पढ़ें- नहाय-खाय से लेकर अर्घ्य तक, जानें चार दिनों के छठ महापर्व की हर विधि और नियम का महत्व
‘प्रसाद में समाहित हैं प्रकृति के विविध रंग’
पीएम ने आगे लिखा, आज विश्व के कोने कोने में छठ को संस्कृति के महाउत्सव के रूप में मनाया जाता है. पूरी दुनिया में रहने वाले भारतवंशी परिवार, इसकी परंपराओं में पूरी आत्मीयता से सम्मिलित होते हैं. मेरी कामना है कि छठी मइया सबको अपना भरपूर आशीर्वाद दें. छठ महापर्व आस्था, उपासना और प्रकृति प्रेम का एक अनूठा संगम है. इसमें जहां अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है, वहीं प्रसाद में भी प्रकृति के विविध रंग समाहित होते हैं. छठ पूजा के गीत और धुनों में भी भक्ति और प्रकृति का अद्भुत भाव भरा होता है.
पीएम ने शारदा सिन्हा को किया याद
पीएम ने शारदा सिन्हा को याद करते हुए लिखा, मेरा सौभाग्य है कि कल ही, मुझे बेगूसराय जाने का अवसर मिला था. बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जी का बेगूसराय से आत्मीय रिश्ता रहा है. शारदा सिन्हा जी और बिहार के कई लोक कलाकारों ने अपने गीतों से, छठ के उत्सव को एक अलग भाव से जोड़ा है. कल बेगुसराय में भी पीएम मोदी ने छठ और शारदा सिन्हा के बारे में अपनी रैली में कहा था. पीएम ने कहा कि शारदा सिन्हा बेगूसराय की बहू थीं. हमने उन्हें पहले पद्म भूषण और फिर इस साल पद्म विभूषण से सम्मानित किया. वे अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गीत हमेशा याद रहेंगे.”
यह भी पढ़ें- माता सीता या सूर्यपुत्र कर्ण, किसने सबसे पहले किया था छठ का व्रत, जानें कैसे बना यह बिहार का महापर्व
