Patna Dangerous Ghats: पटना जिला प्रशासन ने छठ पूजा के लिए असुरक्षित और अनुपयुक्त घाटों की लिस्ट जारी की है. इसमें 6 खतरनाक और 7 अनुपयुक्त घाटों की नाम हैं.
25 October, 2025
Patna Dangerous Ghats: आज से बिहार के महापर्व छठ की शुरूआत हो चुकी है. आज नहाय खाय का पहला दिन है. ऐसे में छठ की तैयारियां और तेज हो गई हैं. पूरे बिहार में सरकार ने घाटों पर छठ की सुरक्षा और साफ सफाई के इंतजाम किए हैं. छठ के व्रती पहले से ही घाट पर जाकर तैयारियां करते हैं. हर घाट पर बहुत भीड़ भाड़ रहती हैं ऐसे में आपको घाट पर जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि घाट पर व्यवस्था अच्छी है कि नहीं पटना जिला प्रशासन ने पहले ही पटना के अनुपयुक्त और खतरनाक घाटों की लिस्ट जारी कर दी है. अर्घ्य वाले दिन किसी भी परेशानी से बचने के लिए आपको भी इन घाटों की लिस्ट को पढ़ लेना चाहिए.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पटना जिला प्रशासन ने एक्स पर लिखा, जिला प्रशासन, पटना द्वारा छठ महापर्व, 2025 के अवसर पर पटना नगर निगम क्षेत्र के प्रशासनिक दृष्टिकोण से 6 खतरनाक एवं 7 अनुपयुक्त घाटों की सूची जारी की गई है. इन घाटों को लाल रंग से घेर कर यहां दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जन-सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन, पटना लोगों से इन खतरनाक घाटों की ओर नहीं जाने का आह्वान करता है.
जिला प्रशासन, पटना द्वारा छठ महापर्व, 2025 के अवसर पर पटना नगर निगम क्षेत्र के प्रशासनिक दृष्टिकोण से 6 खतरनाक एवं 7 अनुपयुक्त घाटों की सूची जारी की गई है। इन घाटों को लाल रंग से घेर कर यहाँ दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जन-सुरक्षा के लिए जिला… pic.twitter.com/Pw9qHt3JGH
— District Administration Patna (@dm_patna) October 24, 2025
यह भी पढ़ें- नहाय-खाय से लेकर अर्घ्य तक, जानें चार दिनों के छठ महापर्व की हर विधि और नियम का महत्व
असुरक्षित घाटों की लिस्ट
- राजापुर पुल घाट
- पहलवान घाट
- बॉस घाट
- बुद्धा घाट
- नया पंचमुखी चौराहा घाट
- कंटाही घाट
अनुपयुक्त घाटों की लिस्ट
- टी.एन. बनर्जी घाट
- मिश्री घाट
- जजेज घाट
- अदालत घाट
- गुलबी घाट
- बुन्देलटोली घाट
- अदरक घाट
आज से शुरू है छठ महापर्व
बता दें छठ चार दिन का महापर्व होता है, जिसकी शुरूआत आज से हो चुकी है. आज यानी छठ के पहले दिन नहाय-खाय मनाया जाता. इस दिन व्रती गंगा स्नान कर सात्विक भोजन करते हैं. व्रती चने की दाल, चावल और लौकी की सब्जी बनाकर खाते हैं. इसके अगले दिन खरना होता है, जो कल रविवार को है. इस दिन व्रती पूरा दिन व्रत रखते हैं और शाम को छठी मैया की पूजा करते हैं. इसके बाद खीर रोटी का प्रसाद खाते हैं. इसके अगले दिन संध्या अर्घ्य होता है. इस दिन भी व्रती निर्जला व्रत रखते हैं. शाम को पानी में खड़े होकर डूबते हुए सूरत को दूध और जल का अर्घ्य दिया जाता है. अगली सुबह व्रती घाट पर उगते हुए सूरज को अर्घ्य देते हैं और इसी के साथ छठ का व्रत समाप्त होता है. इसके बाद प्रसाद खाकर व्रत का पारण किया जाता है.
यह भी पढ़ें- छठ महापर्व की भक्ति में डूबे PM मोदी, नहाय-खाय पर शेयर किया शारदा सिन्हा का ये गीत
