Lehengas for Chhath Puja: इस साल छठ पूजा पर अपने अंदर की ग्लो को बाहर लाएं और खूबसूरती से त्योहार मनाएं. इसके लिए आज हम बी टाउन हसीनाओं से इंस्पायर कुछ मिनिमल लहंगों का ऑप्शन लाए हैं.
25 October, 2025
Lehengas for Chhath Puja: छठ पूजा आने वाली हो और बात फैशन की न हो, ऐसा कैसे हो सकता है! ये त्योहार न सिर्फ आस्था का प्रतीक है, बल्कि रंगों, रोशनी और खूबसूरती का भी जश्न है. ऐसे में अगर इस बार आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो क्यों न सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड लहंगों से अपने त्योहार को और भी खास बनाया जाए? यही वजह है कि आज हम आपके लिए बॉलीवुड की दीवाज़ के कुछ लहंगा लुक्स लाए हैं, जो आपके छठ पूजा लुक में चार चांद लगा देंगे.

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट अपने सॉफ्ट पेस्टल लहंगों और सिंपल लुक्स के लिए जानी जाती हैं. अगर आप भी एक एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो लाइट कलर का लहंगा चुनें. साथ में पॉल्की जूलरी और स्मोकी आइज़ के साथ अपने लुक को परफेक्ट बनाएं.

कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी का व्हाइट और येलो कलर का लहंगा हमेशा ही ट्रेंड में रहता है. अगर आपकी पूजा शाम को है, तो इस तरह का लहंगा आपके लिए बेस्ट रहेगा. इसे आप स्ट्रेट हेयर और न्यूड मेकअप के साथ स्टाइल करें और कियारा की तरह सबसे प्यारी दिखें.
यह भी पढ़ेंःRadhika Merchant का गुलाबी अनारकली बना दीवाली का शोस्टॉपर, वेडिंग सीजन में आप भी ट्राई करें ऐसा रॉयल लुक

सारा अली खान
सारा अली खान अपने देसी लुक्स के लिए फेमस हैं. उनके स्टाइल से इंस्पिरेशन लेकर आप भी त्योहार पर लहंगा पहन सकती हैं. इस तरह का ट्रेडिशनल लुक छठ पूजा के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा.

जान्हवी कपूर
अगर आप सिंपल और क्लासी लुक्स पसंद करती हैं, तो जान्हवी कपूर का ये ऑरेंज टोन वाला लहंगा आपको जरूर पसंद आएगा. इसके साथ आप भी जान्हवी की तरह कलरफुल जूलरी पहने और लाइट मेकअप करें. छठ पूजा लुके लिए आप लहंगे के साथ गजरा बन भी ट्राई कर सकती हैं.

दिव्या खोसला
छठ पूजा के लिए दिव्या खोसला जैसा खूबसूरत लहंगा भी खूब जचेगा. आप भी एक्ट्रेस की तरह शिमरी वाइन और पेस्टल शेड वाला लहंगा अपने लिए चुनें और सबसे बेस्ट दिखें. आप इस तरह के लहंगे को किसी भी वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.

करीना कपूर
अगर आप ट्रेडिशनल में थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं, तो करीना कपूर की तरह रेड लहंगा पहना सकती हैं. ये काफी कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है. करीना की तरह आप इसे प्लेन बिंदी, बंधे बाल और गोल्डन जूलरी के साथ पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हर शादी में आपकी चमक बढ़ा देंगी ये ट्रेंडी Hair Accessories, लगाकर महारानी जैसा निखर जाएगा आपका रूप
