Home राज्यJammu Kashmir J&K में BJP का राज्यसभा सीट जीतना ‘वोट चोरी’ के आरोपों को सही साबित करने जैसा : डिप्टी CM

J&K में BJP का राज्यसभा सीट जीतना ‘वोट चोरी’ के आरोपों को सही साबित करने जैसा : डिप्टी CM

by Sachin Kumar
0 comment

Jammu-Kashmir Politics : उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि हम सुनते थे कि BJP वोट खरीदती और चुराती है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग इस पर विश्वास नहीं करते थे. इस बार यह साबित हो गया है कि BJP वास्तव में वोट चोरी में शामिल है.

Jammu-Kashmir Politics : जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव हुए, जिसमें से तीन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत दर्ज की और एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही. इसको लेकर अब केंद्र शासित प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है और इस मुद्दे पर कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी (Surinder Chaudhary) ने शनिवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर से BJP की राज्यसभा सीट जीतना पार्टी पर लगे वोट चोरी के आरोपों को सही साबित करता है. केंद्र शासित प्रदेश में एक राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में गैर-बीजेपी दलों के बीच क्रॉस-वोटिंग को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच डिप्टी सीएम ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) BJP के साथ गठबंधन करने के बजाय सरकार छोड़ना पसंद करेगी.

जम्मू-कश्मीर लोग नहीं करते थे विश्वास

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि हम सुनते थे कि BJP वोट खरीदती और चुराती है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग इस पर विश्वास नहीं करते थे. इस बार यह साबित हो गया है कि BJP वास्तव में वोट चोरी में शामिल है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि उन्होंने यह कैसे किया, इसमें पैसा लगा या नहीं, लेकिन जो कुछ भी हुआ उन्होंने जीतने के लिए कुछ वोट हासिल कर लिए. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि BJP और चुनाव आयोग ने इलेक्शन जीतने के लिए वोट चुराने के लिए मिलीभगत की है. नगरोटा उपचुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार शमीम बेगम के साथ प्रचार करने वाले कांग्रेस के डिप्टी सीएम ने कहा कि BJP के पास केवल 28 सदस्य थे, लेकिन उनके उम्मीदवार को 32 वोट मिले. अब सवाल है कि उन्हें चार अतिरिक्त वोट कहां से मिल गए?

मुझे सच बोलने से कोई नहीं रोक सकता

सुरिंदर सिंह ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पैसे के बदले वोट नहीं दिए हैं और कोई दूसरी चीजों के लिए वादा भी नहीं किया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि BJP विधायकों की खरीद-फरोख्त करने जा रही है. उनके अब ये बयान प्रासंगिक हो गए है, जब राज्यसभा चुनाव में विधायकों को खरीदा गया है. उन्होंने कहा कि हम सरकार छोड़ सकते हैं, लेकिन किसी भी कीमत पर बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं कर सकते हैं. हमें चारों सीटों पर जीत दर्ज करनी थी लेकिन कुछ गद्दारों की वजह से हम एक सीट हार गए. डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें सच बोलने से डर नहीं लगता है और वह बीजेपी के खिलाफ ऐसी ही आवाज बुलंद करते रहेंगे. चौधरी ने कहा कि जो लोग चौथी राज्यसभा सीट की हार के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वे जनता से अपने कृत्यों को छिपाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ‘BJP डरी हुई…’ EBC नेता को उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर बोले तेजस्वी यादव

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?