Aneet Padda join Horror Comedy Universe: बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी का ट्रेंड शुरू करने वाले मैडॉक यूनिवर्स में अब ‘सैयारा’ स्टार अनीत पड्डा का नाम शामिल हो गया है.
25 October, 2025
Aneet Padda join Horror Comedy Universe: बॉलीवुड में हॉरर और कॉमेडी का मज़ेदार कॉम्बिनेशन परोसने वाले मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में एक नया चेहरा जुड़ गया है. हाल ही में आयुष्मान खुराना ने ‘सैयारा’ स्टार अनीत पड्डा का इस यूनिवर्स में वेलकम करने की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने बताया कि जल्द ही अनीत मैडॉक की नई फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ में दिखाई देंगी.
आयुष्मान की अनाउंसमेंट
मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में अनीत पड्डा की एंट्री की अनाउंसमेंट आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ‘थम्मा’ की रिलीज़ के साथ हुआ. 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 71.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसमें आयुष्मान के साथ रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में हैं. आपको बता दें कि ‘थम्मा’ मैडॉक के पॉपुलर हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का ही हिस्सा है. इसमें पहले से ही ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. अब ‘थाम्मा’ के बाद इस लिस्ट में ‘शक्ति शालिनी’ नाम भी जुड़ जाएगा.

मैडॉक का क्रेज
पिछले कुछ सालों में मैडॉक फिल्म्स ने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को नए लेवल पर पहुंचा दिया है. ‘स्त्री’ में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने जहां हंसी और डर का शानदार कॉम्बिनेशन दिखाया, तो वहीं ‘भेड़िया’ में वरुण धवन और ‘मुंज्या’ में शरवरी वाघ ने इस यूनिवर्स को और मज़बूत किया. अब अनीत पड्डा की शक्ति शालिनी के साथ ये दुनिया और भी एक्साइटिंग होने वाली है.

अनीत की फैन फॉलोइंग
अनीत पड्डा की बात करें तो, उन्होंने 2022 में फिल्म ‘सलाम वेंकी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि, उन्हें असली पहचान मोहित सू्री की सुपरहिट फिल्म ‘सैयारा’ से मिली, जिसने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. इस फिल्म के बाद ऑडियन्स अनीत के लिए दीवानी हो चुकी है. अब जब अनीत मैडॉक यूनिवर्स का हिस्सा बन रही हैं, तो फैन्स की उम्मीदें उनसे और बढ़ गई हैं. अनीत के साथ ‘शक्ति शालिनी’ में कौन-कौन से स्टार्स जुड़ेंगे, इसका खुलासा होना अभी बाकी है.
यह भी पढ़ेंः 2025 का Box Office किंग कौन? साउथ की इस फिल्म ने छीन लिया Vicky Kaushal की Chhaava से नंबर 1 मूवी का ताज
