Bihar Election 2025 : RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि EBC समुदाय के प्रति BJP की नफरत खुलकर सामने आ रही है. वे मुकेश सहनी को हमारे उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने पर बार-बार सवाल उठा रहे हैं.
Bihar Election 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव की वोटिंग अब कुछ दिन ही बचे हैं, उससे पहले मतदाता को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक दल अपना एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी बीच सत्तारूढ़ और विपक्ष ने चुनावी अभियान भी शुरू कर दिया है और इस दौरान एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं. इसी कड़ी में RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को दावा किया कि बिहार में चुनाव में विपक्ष गठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के एक नेता को नामित किए जाने से BJP डरी हुई है. बता दें कि I.N.D.I.A. ब्लॉक ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और EBC नेता मुकेश सहनी को अपना उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है.
सभी धर्म और जाति ने दिया योगदान
RJD नेता ने कहा कि EBC समुदाय के प्रति BJP की नफरत खुलकर सामने आ रही है. वे मुकेश सहनी को हमारे उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने पर बार-बार सवाल उठा रहे हैं. साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में एक EBC नेता के नामांकन से अमित शाह इतने निराश क्यों हैं? पटना में मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए उन्होंने दावा किया कि अमित शाह समेत BJP नेता धार्मिक अल्पसंख्यकों को घुसपैठिए कहते हैं, अब इस बात की चिंता जता रहे हैं कि BJP ने किसी भी मुस्लिम नेता को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया. उन्होंने आगे कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि देश सभी के लिए है और भारत को बनाने के लिए सभी धर्म और जाति के लोगों ने अपना योगदान दिया है.
बिहार के लिए एक प्रतिशत काम नहीं किया
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के लिए जितना किया, लेकिन उसका एक प्रतिशत भी बिहार के लोगों के लिए नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार लोग मूर्ख नहीं है और वे सबकुछ समझते हैं. बिहार की जनता लगातार NDA से सवाल कर रही है और प्रधानमंत्री मोदी इसका कोई भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं. तेजस्वी ने बताया कि पीएम मोदी के कल के भाषण को जब आप सुनेंगे तो उसमें एक भी शब्द सार्थक, सकारात्मक और फलदायक नहीं था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह 𝐆𝐈𝐅𝐓 𝐂𝐢𝐭𝐲, बुलेट ट्रेन, की फैक्ट्री, 𝐒𝐄𝐙𝐬 गुजरात में लगाएंगे. साथ ही विश्व की बड़ी कंपनियों को जबरदस्ती महाराष्ट्र से उठाकर गुजरात लेकर जाएंगे. बिहार के हिस्से का शिक्षा-स्वास्थ्य-खेल-इंफ्रास्ट्रक्चर का सारा बजट गुजरात लेकर जाएंगे. 11 से डबल इंजन सरकार है, मोदी जी बताए कि इन 11 वर्षों में उन्होंने बिहार को क्या दिया? हम कहते हैं कि मोदी जी को दोनों राज्य के विकास का तुलनात्मक आंकड़ा पेश करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- RGI से जोड़ा जाएगा मृत्यु डेटा, मृतकों के नाम होंगे बाहर, मतदाता सूची को त्रुटि मुक्त करेगा चुनाव आयोग
