Home Latest News & Updates दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, घर से निकलने से पहले जान लें अपने इलाके का AQI

दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, घर से निकलने से पहले जान लें अपने इलाके का AQI

by Live Times
0 comment
Delhi Pollution Level

Delhi Pollution Level: आज दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का लेवल काफी ज्यादा पहुंच गया है. सबसे ज्यादा बुरा हाल आनंद विहार का है, यहां एयर क्वालिटी इंडेक्ट (AQI) 400 के पार पहुंच गया है.

26 October, 2025

Delhi Pollution Level: हर साल की तरह इस बार भी राजधानी में ठंड आने के साथ प्रदूषण भी बढ़ने लगा है. दिल्ली-एनसीआर वालों को ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. दीवाली के बाद से लगातार दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढता जा रहा है, जिसके चलते ज्यादातर लोग खांसी से परेशान हैं. दिल्ली की हवा में प्रदूषण के जहर की मात्रा अब बढ़ रही है. आज दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का लेवल गंभीर हो गया है. सबसे ज्यादा बुरा हाल आनंद विहार का है, यहां एयर क्वालिटी इंडेक्ट (AQI) 400 के पार पहुंच गया है.

प्रदूषण और ठंड से बेहाल दिल्लीवाले

दिल्ली में सुबह-सुबह स्मॉग की चादर देखने को मिल रही है. जहरीली हवा से लोगों को आंखों में जलन, खांसी और सिरदर्द जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई हैा. प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने दिल्ली में ग्रेप-2 लागू कर दिया है. आपको बता दें 400 से ज्यादा AQI गंभीर श्रेणी में आता है और दिल्ली के अधिकतर इलाके इसके नजदीक हैं.

कहां कितना है AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकडों के मुताबिक, आनंद विहार में आज सुबह 6 बजे एक्यूआई 430 दर्ज किया गया था. इसके अलावा वजीरपुर में एक्यूआई लेवर 406 दर्ज किया गया. वहीं विवेक विहार में 372, सोनिया विहार में 329, रोहिणई में 359, शादीपुर में 334, पंजाबी बाग में 352, नेहरू नगर में 334, पड़पड़गंज में 338, मंडका में 353, जहांगीरपुरी में 372, आईटीओ चौक पर 325 और चांदनी चौक पर 375 एक्यूआई दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- सांस लेने लायक हुई दिल्ली की हवा! सुधरा AQI लेवल, लेकिन इन इलाकों में अब भी सांसें मुश्किल

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

बता दें, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री से अधिकतम तापमान 21 रहने की संभावना है. वहीं सोमवार को मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है. अगर ऐसा होता है , छठ के त्योहार में मौसम परेशानी बन सकता है.

किस एक्यूआई लेवल पर होती है परेशानी

  • अच्छा (Good): 0-50 तक का एक्यूआई दर्शाता है कि हवा बिल्कुल साफ है और प्रदूषण का कोई खतरा नहीं है.
  • संतोषजनक (Satisfactory): 51-100 तक का एक्यूआई दर्शाता है हवा की गुणवत्ता को ठीक है, इसे स्वीकार किया जा सकता है.
  • मध्यम (Moderate): 101-200 तक के एक्यूआई में कुछ संवेदनशील लोगों को परेशानी हो सकती है.
  • खराब (Poor): 201-300 तक के एक्यूआई को खराब माना जाता है. इसमें लोगों को खांसी और सांस लेने में परेशानी हो सकती है.
  • बहुत खराब (Very Poor): 301-400 तक का एक्यूआई गंभीर माना जाता है. इसमें संवेदनशील लोगों को ज्यादा परेशानी हो सकती है और अन्य लोगों को खांसी जैसी सम्स्या हो सकती है.
  • बहुत गंभीर (Severe): 401-500 तक का एक्यूआई सभी के लिए बहुत खतरनाक है. इसमें सरकार द्वारा इमरजेंसी निर्देश जारी किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- दीवाली के बाद निकला दिल्ली की हवा का दम, आतिशबाज़ी के बाद हर तरफ Red Zone का अलार्म

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?