Home Top News ‘पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा 50 लाख का बीमा’, चुनाव से पहले तेजस्वी का एक और बड़ा ऐलान

‘पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा 50 लाख का बीमा’, चुनाव से पहले तेजस्वी का एक और बड़ा ऐलान

by Live Times
0 comment
Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो पंचायत प्रतिनिधियों को 50 लाख का बीमा दिया जाएगा.

26 October, 2025

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन रहे गए हैं, ऐसे में नेताओं की जनता से बड़े बड़े वादे करने की रफ्तार भी तेज हो गई है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने आज फिर बिहार की जनता से कई बड़े वादे किए हैं. तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो पंचायत प्रतिनिधियों को 50 लाख का बीमा दिया जाएगा.

ग्राम प्रतिनिधियों को मिलेगा 50 लाख का बीमा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कई बड़े ऐलान भी किए. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा. ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के लिए पेंशन शुरू की जाएगी. पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों ने पेंशन की मांग की है और हम उस पर काम करेंगे। हमने पेंशन देने का फैसला किया है. उन्हें 50 लाख रुपये का बीमा भी मिलेगा. इसके अलावा तेजस्वी ने लोहार-कुम्हार जैसे बिहार के छोटे कारीगरियों से भी बड़ा वादा किया है.

छोटे कारीगरियों को मिलेगी 5 लाख की सहायता

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “हम सार्वजनिक वितरण प्रणाली वितरकों का मानदेय सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे. प्रति क्विंटल मार्जिन मनी बढ़ाई जाएगी.” सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आने वाले लोगों के लिए अनुकंपा लाभ की आयु सीमा भी बढ़ाई जाएगी. कड़ी मेहनत वाले कुम्हारों, लोहारों और बढ़ईयों को स्वरोजगार के लिए पांच साल तक 5 लाख रुपये की ब्याज मुक्त सहायता प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें- ‘BJP डरी हुई…’ EBC नेता को उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर बोले तेजस्वी यादव

’20 महीने में बनाएंगे बिहार को नंबर 1′

तेजस्वी यादव ने कहा, “अभियान शुरू हो गया है और बिहार बदलाव के लिए आतुर है. हम जहां भी जा रहे हैं, सभी जातियों और धर्मों के लोग बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने आ रहे हैं. लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं और इसे बदलना चाहते हैं. इस सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर हैं… लोग भाजपा को समझ चुके हैं…” हमें बिहार की जनता से सिर्फ 20 महीने चाहिए. हम बिहार को नंबर वन बनाने के लिए काम करेंगे.

कब हैं चुनाव

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने वाले हैं. 6 नवंबर को पहले चरण में बिहार की 121 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में, 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और परिणाम जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- ‘मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर रहा’, INDI अलायंस पर CM नीतीश ने लगाया आरोप

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?