Andhra Bus Fire Accident : आंध्र प्रदेश में बस दुर्घटना के कारण 19 लोगों की मौत हो गई थी और अब इसको लेकर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट में पता चला है कि दोनों बाइक सवार नशे में थे.
Andhra Pradesh Bus Fire Accident : आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में बस के साथ हुई दुर्घटना ने आम लोगों को हिलाकर रख दिया और इस घटना में 19 यात्रियों की मौत हो गई. घटना से जुड़े दो बाइक सवार लोगों को लेकर आंध्र प्रदेश पुलिस ने रविवार को बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त बाइक सवार दोनों लोगों ने नशे में थे और उनकी बाइक की टक्कर के बाद ही बस में आग लग गई थी. पुलिस ने बताया कि आग का प्रमुख कारण बस में लगी दो 12 केवी बैटरियों का विस्फोट था. वहीं, कर्नूल रेंज के डीआईजी कोया प्रवीन ने कहा कि बस में आग दो जगह से फैली थी, पहली बाइक के फ्यूल टैंक के फटने से और दूसरी बस की टूलकिट के पास से.
बस में सवार थे 44 यात्री
बता दें कि 24 अक्टूबर की तड़के कुरनूल जिले के चिन्ना टेकुरु गांव में स्लीपर बस ने एक दोपहिया वाहन को कुचल दिया, जो पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो चुका था. बस में 44 यात्री सवार थे और कई लोग बच निकलने में सफल रहे. दोपहिया वाहन बस के नीचे घसीटता चला गया, जिससे उसका ईंधन टैंक फट गया और आग लग गई. वहीं, डीआईजी कोया प्रवीण ने बताया कि हमें अभी फोरेंसिक पुष्टि मिली है कि बाइक सवार दो व्यक्ति (शिव शंकर और एरी स्वामी) नशे में थे. हालांकि, पुलिस को पता था कि दोनों नशे की हालात में थे, लेकिन उन्होंने भी इस बात की पुष्टि नहीं की थी क्योंकि वे फोरेंसिक सबूतों का इंतजार कर रहे थे.
पेट्रोल पंप से सीसीटीवी फुटेज आया सामने
बाइक सवार दोनों आरोपियों को लेकर डीआईजी ने शनिवार रात कहा कि दोनों ने एक ढाबे पर खाना खाया था और स्वामी ने शराब पीने की बात स्वीकार की थी. पुलिस के मुताबिक, शंकर और स्वामी 24 अक्टूबर को सुबह करीब 2 बजे लक्ष्मीपुरम गांव से दोपहिया वाहन पर स्वामी को कुरनूल जिले के दुग्गली गांव छोड़ने के लिए निकले थे.
कुरनूल के पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने बताया कि रास्ते में दोनों सुबह 2:24 बजे कार शोरूम के पास एचपी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुके थे. इस दौरान उनका एक CCTV फुटेज भी सामने आया, जिसमें शंकर को लापरवाही तरीके से वाहन चलाते हुए देखा गया. वह जब एक बार फिर बाइक चलाने लगे तो मोटरसाइकिल फिसल गई, जिसके कारण शंकर दाहिनी ओर गिरकर डिवाइडर से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों में दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश हुई है और उसकी वजह से सड़कें घिली हो गईं हैं. पाटिल ने बताया कि जब स्वामी ने शंकर को सड़क के बीच खींचकर उसकी जांच की, तो उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- ‘पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा 50 लाख का बीमा’, चुनाव से पहले तेजस्वी का एक और बड़ा ऐलान
