Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कई महत्वपूर्ण विषयों पर बात की. पीएम ने देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं भी दी.
26 October, 2025
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम का यह 127वां एपिसोड है. पीएम मोदी ने मन की बात में कई अहम मुद्दों पर बात की, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और बासुरी स्वराज ने दिल्ली में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ यह कार्यक्रम सुना. पीएम ने सबसे पहले देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने अंबिकापुर नगर निगम के प्लास्टिक हटाओ अभियान के बारे में बात की.
पीएम ने की अंबिकापुर की तारीफ
पीएम मोदी ने अंबिकापुर नगर निगम की तारीफ करते हुए कहा “छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में गार्बेज कैफे चलाए जा रहे हैं. ये ऐसे कैफे हैं जहां प्लास्टिक कचरे के बदले आपको पूरा खाना मिलता है. अगर कोई एक किलोग्राम से ज्यादा प्लास्टिक लाता है तो उसे दोपहर या रात का खाना दिया जाता है और अगर आधा किलोग्राम प्लास्टिक लाता है तो उसे नाश्ता मिलता है. ये कैफे अंबिकापुर नगर निगम द्वारा चलाए जाते हैं.”
Sharing this month's #MannKiBaat. Do tune in! https://t.co/KYICHKPpNr
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2025
मैंग्रोव के महत्व पर की बात
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जिस तरह पहाड़ों और मैदानों में जंगल होते हैं जो मिट्टी को एक साथ रखते हैं, उसी तरह समुद्र तट पर मैंग्रोव भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं. मैंग्रोव खारे पानी और दलदली भूमि में उगते हैं और समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. ये मैंग्रोव सुनामी या चक्रवात जैसी आपदाओं के दौरान बहुत मददगार साबित होते हैं.”
यह भी पढ़ें- ‘भारत ने हमेशा धर्म का पालन किया’, PM मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर ने अन्याय का बदला लिया
रिया नाम श्वान की तारीफ की
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पिछले साल लखनऊ में अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में रिया नाम की श्वान ने सबका ध्यान खींचा था. वह बीएसएफ द्वारा प्रशिक्षित मुधोल हाउंड नस्ल की है. रिया ने कई विदेशी नस्लों के श्वानों को पछाड़ते हुए प्रथम पुरस्कार जीता. पिछले साल छत्तीसगढ़ के एक माओवाद प्रभावित इलाके में गश्त के दौरान सीआरपीएफ के एक श्वान ने 8 किलोग्राम विस्फोटक का पता लगाया था. मैं इस दिशा में बीएसएफ और सीआरपीएफ के प्रयासों के लिए उन्हें बधाई देता हूं.”
सरदार पटेल के बारे में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कहा ” सरदार पटेल आधुनिक काल में राष्ट्र की सबसे महान विभूतियों में से एक हैं. उन्होंने भारत और ब्रिटेन, दोनों जगह पढ़ाई की. वे अपने समय के सबसे सफल वकीलों में से एक थे. उन्होंने गांधी जी से प्रेरित होकर खुद को स्वतंत्रता आंदोलन में समर्पित कर दिया. खेड़ा सत्याग्रह से लेकर बोरसाद तक, अनेक आंदोलनों में उन्होंने योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- छठ महापर्व की भक्ति में डूबे PM मोदी, नहाय-खाय पर शेयर किया शारदा सिन्हा का ये गीत
