Home Top News पंचतत्व में विलीन हुए सतीश शाह, अंतिम विदाई देने पहुंचे ये सितारें, फूट-फूटकर रोईं रूपाली गांगुली

पंचतत्व में विलीन हुए सतीश शाह, अंतिम विदाई देने पहुंचे ये सितारें, फूट-फूटकर रोईं रूपाली गांगुली

by Live Times
0 comment
Satish Shah

Satish Shah Cremated: आज रविवार को दिग्गज कॉमेडी एक्टर सतीश शाह का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में रूपाली गांगूली, रत्ना पाठक शाह, सुमीत राहवन और राजेश कुमार समते कई अभिनेता पहुंचे.

26 October, 2025

Satish Shah Cremated: दिग्गज कॉमेडी एक्टर सतीश शाह का बीते शनिवार को निधन हो गया. आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. रविवार को अंतिम संस्कार में रूपाली गांगुली, रत्ना पाठक शाह, सुमीत राघवन और राजेश कुमार समते कई अभिनेता पहुंचे. उनके ऑन-स्क्रीन बेटा और बहू रूपाली गांगुली और राजेश कुमार फूट-फूटकर रोए. उन्होंने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. किडनी की बीमारी से जंग लड़ने के बाद 74 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा.

फूलों से सजाया गया पार्थिव शरीर

सतीश शाह का शनिवार को 74 वर्ष की आयु में गुर्दे की बीमारी के कारण निधन हो गया. रविवार सुबह करीब 11 बजे उनके पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस में बांद्रा (पूर्व) स्थित उनके घर लाया गया. बाद में उसी एम्बुलेंस को गेंदे के फूलों से सजाया गया और वाहन के आगे और पीछे अभिनेता की दो तस्वीर लगाई गईं. बाद में पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए वाहन में विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उनके ऑनस्क्रीन बेटे राजेश कुमार ने भी उन्हें कंधा दिया।

यह भी पढ़ें- 74 की उम्र में कॉमेडी एक्टर सतीश शाह का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर, इस बीमारी से लड़ी थी जंग

अंतिम विदाई देने पहुंचे ये एक्टर

“साराभाई वर्सेस साराभाई” में सतीश शाह के सह-कलाकार, अभिनेत्री रूपाली गांगुली और राजेश कुमार, उन्हें अंतिम विदाई देते हुए भावुक हो गए. अभिनेता सुमित राघवन, अनंग देसाई, परेश गणात्रा, निर्माता जेडी मजेठिया, लेखक-निर्देशक आतिश कपाड़िया और अभिनेता-निर्देशक देवेन भोजानी सहित शो की टीम के अन्य सदस्य भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक, स्वरूप संपत, सुरेश ओबेरॉय, पूनम ढिल्लों जैसे अभिनेता के करीबी दोस्त और सहकर्मी भी मौजूद थे. नील नितिन मुकेश, दिलीप जोशी, फराह खान, जैकी श्रॉफ, अली असगर, टीकू तलसानिया, सुधीर पांडे, शरत सक्सेना और अवतार गिल सहित फिल्म जगत के अन्य सदस्य भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) से स्नातक सतीश शाह ने पहली बार “अरविंद देसाई की अजीब दास्तान”, “गमन” और “उमराव जान” जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में अभिनय किया था. बाद में उन्होंने ‘जाने भी दो यारों’, ‘मालामाल’, ‘हीरो हीरालाल’, ‘ये जो है जिंदगी’, ‘फिल्मी चक्कर’, ‘हम आपके हैं कौन..!’, ‘साथिया’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’ और सिटकॉम ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसी फिल्मों और टीवी शो में अपने अभिनय से अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. 

यह भी पढ़ें- 2025 का Box Office किंग कौन? साउथ की इस फिल्म ने छीन लिया Vicky Kaushal की Chhaava से नंबर 1 मूवी का ताज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?