Jammu-Kashmir Politics : बडगाम सीट पर प्रचार करने पहुंची महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि वह उस सीट को बरकरार रखेंगे जहां पर उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे.
Jammu-Kashmir Politics : जम्मू-कश्मीर में चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव हुआ, जिसमें से तीन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बाजी मारी और एक बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की. इसी बीच बडगाम विधानसभा सीट भी काफी चर्चाओं में बनी हुई है. इस सीट पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने जीत दर्ज की थी, लेकिन उन्होंने अब इस सीट को छोड़ दिया और यहां पर अब उपचुनाव का एलान किया गया है. इसी कड़ी में PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती रविवार को प्रचार करना पहुंची और उन्होंने कहा कि इस सीट पर सीएम अब्दुल्ला को यहां के लोगों ने जीताया था लेकिन उन्होंने इस जीती हुई सीट को छोड़ दिया. पीडीपी ने इस सीट पर आगा सैयद मुंतजिर मेहदी को उम्मीदवार बनाया है.
11 नवंबर को होगा मतदान
बडगाम सीट पर प्रचार करने पहुंची महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि वह उस सीट को बरकरार रखेंगे जहां पर उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे. हालांकि, यहां से ज्यादा वोट मिलने के बाद भी उन्होंने इस सीट को छोड़ दिया. अब मैं यहां के लोगों से कहती हूं कि इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विकल्प के रूप में PDP उम्मीदवार को जितवाने का काम करें. बडगाम विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को उपचुनाव हो रहे हैं. यह सीट अब्दुल्ला ने जीती थी, क्योंकि उन्होंने दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से जीतने के बाद गंदेरबल सीट को बरकरार रखने का फैसला किया था, इस बार 17 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद भी शामिल हैं.
वक्त आ गया दिशा बदलने का
PDP अध्यक्ष ने सवाल किया कि पिछले एक साल में वह कितनी बार इस निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने के लिए आए हैं? मैं यह नहीं कह रही कि वे एक साल में सब कुछ कर सकते थे, लेकिन जब आप अपना वादा नहीं निभाते, तो आप उस नेता या पार्टी पर कैसे भरोसा कर सकते हैं? पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बडगाम के लोगों ने पिछले 50 सालों से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार को वोट दिया है और अब समय आ गया है कि वे एक विकल्प को मौका दें. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 50 सालों से लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं को ही चुना है, मंत्री बनाया है और इस बार मुख्यमंत्री बनाया है. लेकिन यहां के लोगों का विकास ढंग से नहीं हो पाया और अब जनता के लिए वक्त आ गया है कि वह दिशा बदलकर एक उज्जवल भविष्य बनाने मौका दें.
यह भी पढ़ें- ‘INDI अलायंस की सरकार आई तो वक्फ कानून को कूड़े में फेंक देंगे..’, तेजस्वी का बड़ा बयान
