Home Top News 74 की उम्र में कॉमेडी एक्टर सतीश शाह का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर, इस बीमारी से लड़ी थी जंग

74 की उम्र में कॉमेडी एक्टर सतीश शाह का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर, इस बीमारी से लड़ी थी जंग

by Preeti Pal
0 comment
Satish Shah Death

Satish Shah Death: बॉलिवुड के लिए बेहद दुखद खबर सामने आई है. फेमस कॉमेडियन और एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है. 74 साल के सतीश शाह किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे.

25 October, 2025

Satish Shah Death: बॉलिवुड के लिए बेहद दुखद खबर सामने आई है. फेमस कॉमेडियन सतीश शाह का निधन हो गया है. 74 साल के सतीश शाह किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. किडनी फेलियर के बाद मुंबई के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. बॉलिवुड की फिल्मों में उन्हें अपने कॉमेडी के कारण पसंद किया गया. सारा भाई vs सारा भाई शो से उन्हें फेम मिला था. प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने उनके निधन की पुष्टि की है.

कल होगा अंतिम संस्कार

अशोक पंडित ने कहा, ‘सतीश शाह अब नहीं रहे. वो मेरे बहुत अच्छे मित्र थे. किडनी फेलियर के कारण उनका देहांत हो गया. अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दादर शिवाजी पार्क के हिंदुजा अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. यह इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा लॉस है. अशोक पंडित ने आगे जानकारी दी कि उनका शव बांद्रा में उनके आवास पर लाया जाएगा और कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर होगी हॉकिन्स की आखिरी लड़ाई! Stranger Things 5 का ग्रैंड फिनाले Netflix के साथ होगा थिएटर्स में रिलीज, नोट करें डेट

सारा भाई vs सारा भाई शो के फेम थे सतीश

बता दें सतीश शाह अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो में भी काम किया. सतीश शाह का सारा भाई vs सारा भाई शो काफी फेमस हुआ था. उन्होंने बॉलिवुड में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. बता दें सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में हुआ था. 74 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से पूरी की और फिर FTII (भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान) से अभिनय का प्रशिक्षण लिया. उन्होंने 1970 के दशक में फिल्मों में अपना करियर शुरू किया, लेकिन उन्हें पहचान टीवी शो “ये जो है ज़िंदगी” से मिली, जिसके हर एपिसोड में उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाए. बॉलीवुड में, उन्होंने “मैंने प्यार किया”, “हम आपके हैं कौन”, “कल हो ना हो”, “ओम शांति ओम” और “सत्यमेव जयते” जैसी कई हिट फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं.

यह भी पढ़ें- Stree 2 और Bhadiya के सिंगर Sachin Sanghvi गिरफ्तार, यौन शोषण के आरोप में फंसे मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?