PM Modi on Run for Unity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सभी देशवासियों से एकता की दौड़ (Run fir Unity) कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया.
27 October, 2025
PM Modi on Run for Unity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नागरिकों से 31 अक्टूबर को अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित एकता दौड़ में शामिल होने का आग्रह किया. पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “31 अक्टूबर को एकता दौड़ में शामिल हों और एकजुटता की भावना का जश्न मनाएं! आइए, सरदार पटेल के अखंड भारत के दृष्टिकोण का सम्मान करें.”
Join the Run for Unity on 31st October and celebrate the spirit of togetherness! Let’s honour Sardar Patel’s vision of a united India. https://t.co/KalRcynMIi
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2025
देशभर में चलाया जाएगा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम
31 अक्टूबर, 1875 को जन्मे पटेल एक स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री थे. उन्होंने स्वतंत्रता के बाद 500 से अधिक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. प्रधानमंत्री 3 अक्टूबर को गुजरात के केवड़िया के पास राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का नेतृत्व करेंगे. रविवार को अपने मन की बात रेडियो संबोधन में, प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह 31 अक्टूबर विशेष है क्योंकि इस दिन सरदार पटेल की 150वीं जयंती है. सरदार पटेल की जयंती मनाने के लिए देश भर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- अंबिकापुर के गार्बेज कैफे से लेकर सरदार पटेल तक, ‘मन की बात’ में इन विषयों पर बोले PM मोदी
‘पटेल के व्यक्तित्व में अनेक गुण समाहित थे’
रविवार को पीएम मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया. पीएम ने कहा ‘इस साल 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की 150वीं जयंती का दिन है. यह पूरे देश के लिए एक बहुत विशेष अवसर है. सरदार पटेल आधुनिक काल में राष्ट्र की सबसे महान विभूतिमयों में से एक रहे हैं. उनके विराट व्यक्तित्व में अनेक गुण एक साथ समाहित थे. उन्होंने आगे कहा पटेल ने भारत और ब्रिटेन दोनों ही जगह पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन किया.’
‘पटेल ने अनेकों आंदोलनों में योगदान दिया’
पीएम ने कहा ‘ वे अपने समय से सबसे सफल वकीलों में एक हैं. वे चाहते तो वकालत में अपना और नाम कमा सकते थे, लेकिन गांधी जी के विचारों से प्ररित होकर उन्होंने खुद को स्वतंत्रता आंदोलन में पूरी तरह समर्पित कर दिया. उन्होंने खेड़ा सत्याग्रह से लेकर बोरसद सत्याग्रह तक अनेकों आंदोलनों में उनके योगदान को आज भी याद किया जाता है. अहमदाबाद नगरपालिका के प्रमुख के रूप में उनका कार्यकाल ऐतिहासिक रहा. उन्होंने स्वच्छता और सुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के रूप में उनके योगदान के लिए हम सभी सदैव उनके ऋणी रहेंगे.’
यह भी पढ़ें- ‘2026 आसियान-भारत समुद्री सहयोग का वर्ष होगा’, शिखर सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी
