PM Modi Addressed ASEAN Summit: प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत हर संकट में अपने आसियान मित्रों के साथ मजबूती से खड़ा रहा है और समुद्री सुरक्षा तथा नीली अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग तेजी से बढ़ रहा है.
27 October, 2025
PM Modi Addressed ASEAN Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आसियान समिट में वर्चुअली रूप से जुड़े थे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी वैश्विक स्थिरता और विकास के लिए एक सशक्त आधार के रूप में उभर रही है. भारत-आसियान के वार्षिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने यह भी कहा कि “यह समूह नई दिल्ली की एक्ट ईस्ट नीति का एक प्रमुख स्तंभ है. भारत ने हमेशा ‘आसियान केंद्रीयता’ और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर आसियान के दृष्टिकोण का पूर्ण समर्थन किया है.”
2026 को आसियान-भारत समुद्री सहयोग वर्ष है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अनिश्चितता के इस दौर में भी, भारत-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी ने निरंतर प्रगति की है. हमारी मज़बूत साझेदारी वैश्विक स्थिरता और विकास के लिए एक सशक्त आधार बनकर उभर रही है.” प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत हर संकट में अपने आसियान मित्रों के साथ मजबूती से खड़ा रहा है और समुद्री सुरक्षा तथा नीली अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग तेज़ी से बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि इसी परिप्रेक्ष्य में, हम 2026 को आसियान-भारत समुद्री सहयोग वर्ष घोषित कर रहे हैं. मोदी ने आगे कहा, “हम शिक्षा, पर्यटन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, हरित ऊर्जा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में भी आपसी सहयोग को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं. हम अपनी साझा सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और लोगों के बीच संबंधों को मज़बूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.”
यह भी पढ़ें- छठ महापर्व की भक्ति में डूबे PM मोदी, नहाय-खाय पर शेयर किया शारदा सिन्हा का ये गीत
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ा रहा भारत
पीएम ने कहा “हम शिक्षा, पर्यटन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, हरित ऊर्जा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को भी तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं. हम अपनी साझा सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.” आसियान को इस क्षेत्र के सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है और भारत तथा अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके संवाद साझेदार हैं.
1992 में शुरू हुए आसियान-भारत संबंध
आसियान-भारत संवाद संबंध 1992 में एक क्षेत्रीय साझेदारी की स्थापना के साथ शुरू हुए. यह दिसंबर 1995 में पूर्ण संवाद साझेदारी और 2002 में शिखर-स्तरीय साझेदारी में बदल गया. 2012 में इन संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया गया. पिछले कुछ वर्षों में भारत और आसियान के बीच द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसका मुख्य उद्देश्य व्यापार और निवेश के साथ-साथ सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना है.
यह भी पढ़ें- अंबिकापुर के गार्बेज कैफे से लेकर सरदार पटेल तक, ‘मन की बात’ में इन विषयों पर बोले PM मोदी
