Drone Carrying Heroin drops In Jammu : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर से उसने जम्मू में साजिश रचने की कोशिश की है जिसे सेना ने नाकाम कर दिया है.
Drone Carrying Heroin drops In Jammu : जम्मू-कश्मीर में इसी साल अप्रैल के महीने में हुए पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान की दुनियाभर में किरकिरी हुई थी लेकिन बावजूद इसके वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से उसने अपना असली चेहरे दिखाया है. बता दें कि सुरक्षा बलों ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ड्रोन से करीब 5 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई है.
अधिकारियों ने दिया बयान
अधिकारियों ने बताया कि एक पाकिस्तानी ड्रोन से दो बैगों में 5 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके बारे में उन्होंने आगे बताया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान R.S. Pura सेक्टर में सीमा चौकी जतिंदर के पास से यह बरामद हुई.
सुबह के समय देखा गया था पाकिस्तानी ड्रोन
अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा में मंडराते देखा गया जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 5.300 किलोग्राम वजनी हेरोइन के 10 पैकेटों से भरे दो बैग जब्त किए गए, जो अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जारी था. उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन की बरामदगी ने पाकिस्तान से तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. इसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब भी जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश बस दुर्घटना मामले में पुलिस खोला राज, बाइक सवार दोनों व्यक्तियों के लिए कही ये बात
