Share Market 28th Oct Latest Update : शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. इस दौरान कई शेयरों में उछाल दिखी तो कई गिरावट के साथ कारोबार करते दिखें.
Share Market 28th Oct Latest Update : घरेलू शेयर बाजार में आज के दिन की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. ऐसे में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ग्रीन जोन के साथ खुले हैं. BSE सेंसेक्स में 101.29 अंक की तेजी के साथ 84,880.13 के स्तर पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा. वहीं, NSE का निफ्टी भी 19.20 अंक की बढ़त के साथ 25,985.25 के लेवल पर कारोबार करता दिखाई दिया. इतना ही नहीं सेक्टोरल इंडेक्स में पीएसयू बैंक और मीडिया इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है, जबकि रियल्टी इंडेक्स 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करती दिखाई दिया.
इन शेयरों में देखी गई बढ़त
NSE पर SBI, टाटा स्टील, L&T, टाइटन कंपनी और टाटा कंज्यूमर जैसे शेयर प्रमुख बढ़त दर्ज करने वालों में शामिल हैं. वहीं, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, डॉ. रेड्डीज लैब्स और टीसीएस जैसे शेयरों में गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 1,491 स्टॉक हरे निशान में और 874 लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे.
इन स्टॉक्स पर टिकी नजर
आज जिनन स्टॉक्स पर निवेशकों की नजरें टिकी हुई हैं उनमें इंडस टावर्स, इंटरग्लोब एविएशन, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन ऑयल, केनरा एचएसबीसी लाइफ समेत कई नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: मुहूर्त ट्रेडिंग के समय में हुआ बदलाव, शाम की जगह दोपहर में होगा कारोबार; इन बातों का रखें खास ख्याल
रुपया में भी दर्ज की गई गिरावट
इस दौरान रुपया में भी गिरावट दर्ज की गई है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे गिरकर 88.40 पर पहुंच गया है. महीने के आखिर में इंपोर्टर्स की डॉलर डिमांड और ग्लोबल क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल की वजह से यह दबाव बना. वहीं, इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 88.34 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 88.40 पर फिसल गया.
एशियाई बाजारों में ऐसा रहा रुख
वहीं, आज बाजार में आई जोरदार तेजी के बाद एशियाई शेयर बाजारों में भी अच्छा प्रॉफिट देखने को मिल रहा है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 88.32 अंक गिरकर 50,428 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 33.30 अंक बढ़त के साथ हरे निशान में ट्रड कर रहा है. वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 44.62 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान के साथ ओपन हुआ. वहीं, चीन का शंघाई एसएसई कंपोजिट इंडेक्स 8.50 अंक का बढ़त दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: Market Latest : बहार के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल; लेकिन कमजोर हुआ रुपया
