Rahul Gandhi Rally On Bihar Election: बिहार विधानसभा के लिए जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पार्टियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, राहुल ने बिहार में रैली की और पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Rahul Gandhi Rally On Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव की धूम दूर तक दिखाई दे रही है. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिया जारी है. ऐसे में आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है और साथ ही सीएम नीतीश पर भी हमला किया है.
नीतीश के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 20 साल में पिछड़े वर्गों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश का ‘रिमोट कंट्रोल BJP के हाथ में है.
साझा रैली में शेयर किया मंच
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत एक साझा रैली करके की. इस दौरान उनके साथ RJD नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों पर तीखा हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप नरेंद्र मोदी से कहें कि वोट के बदले नाचिए, तो वो मंच पर नाचेंगे भी.
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी को छठ पूजा या यमुना नदी की सफाई से कोई मतलब नहीं, वो बस आपका वोट चाहते हैं. उन्होंने दिल्ली में प्रदूषित यमुना में पूजा कर रहे श्रद्धालुओं और प्रधानमंत्री के ‘खास बनाए गए तालाब में स्नान’ करने की तुलना की और कहा-‘मोदी जी अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे, उन्हें छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
इतना ही नहीं राहुल ने मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश ने पिछले 20 साल में पिछड़े वर्गों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि BJP नीतीश कुमार की छवि का इस्तेमाल कर रही है जबकि ‘रिमोट कंट्रोल BJP के हाथ में है.
‘वोट चोरी पर फिर बोले राहुल गांधी
विपक्ष के नेता ने एक बार फिर से पुराना आरोप दोहराते हुए BJP पर वोट चोरी का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव चुराए और अब बिहार में भी पूरी कोशिश करेंगे. यहां पर बता दें कि राहुल ने बिहार में मतदाता सूची से लगभग 66 लाख नाम हटाए जाने के मामले का जिक्र करते हुए लोगों से ‘महागठबंधन’ को वोट देने की अपील की.
यह भी पढ़ें: Drone Jammu : जम्मू में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिला 5 KG से अधिक हेरोइन
