Home Latest News & Updates महिला टीम का World Cup में कैसा रहा है रिकॉर्ड? आज एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

महिला टीम का World Cup में कैसा रहा है रिकॉर्ड? आज एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

by Live Times
0 comment
Women's World Cup IND vs AUS

Women’s World Cup IND vs AUS: महिला वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है. लेकिन इसके पहले टीम इंडिया ने कब-कब इतिहास रचा है और क्या है इसका रिकॉर्ड.

Women’s World Cup IND vs AUS: महिला वर्ल्ड कप 2025 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं आज वह दिन खत्म हो गया है. आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला होने वाला है. यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां फैन्स को उम्मीद है कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. लेकिन इसके पहले टीम इंडिया ने कब-कब इतिहास रचा है और क्या है इसका रिकॉर्ड है आपको बताते हैं.

सेमीफाइनल में कैसा रहा है भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब तक 4 बार ICC वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. इनमें से दो बार टीम ने जीत दर्ज की है जबकि टीम को दो बार हार का सामना करना पड़ा. अब देखना होगा कि इस बार टीम इतिहास रचेगी या नहीं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (1996)

साल 1996 में भारतीय महिला टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला था. इस समय भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. यह मैच खराब लाइटिंग के चलते 32-32 ओवर का हुआ था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 123 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत 9 विकेट के साथ 104 रन पर ही सिमट गई थी और मुकाबला हार गई थी.

यह भी पढ़ें: Iyer Injury Update: ICU से बाहर आए श्रेयस अय्यर, वापसी में लग सकता है समय; BCCI ने दिया अपडेट

भारत बनाम न्यूजीलैंड (2000)

इसके बाद साल 2000 में एक बार सेमीफाइनल में पहुंची थी. इस बार भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था. मुकाबले में भारतीय टीम सिर्फ 117 रन पर ऑल आउट हो गई थी. न्यूजीलैंड ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल किया और 9 विकेट से जीत दर्ज की थी.

भारत बनाम न्यूजीलैंड (2005)

साल 2005 में भी भारत सेमीफाइनल में पहुंचा था. यह साल भारत के लिए बेहद यादगार रहा. इस साल भी टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ. इस बार भारतीय टीम ने 40 रन से शानदार जीत दर्ज की थी. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 204 रन बनाए थे.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2017)

साल 2017 में भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने महज 115 गेंदों पर 171 रन की शानदार पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: सीरीज से पहले लगा टीम इंडिया को झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर; BCCI ने दी जानकारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?