Share Market Today’s Highlight : हफ्ते के पांचवें दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. दोनों इंडेक्स लाल निशान के साथ ओपन हुए हैं.
Share Market Today’s Highlight : भारतीय शेयर बाजार में आज की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई है. इस दौरान दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ खुले. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 29.58 अंक की गिरावट के साथ 84,374.88 पर और निफ्टी 25.85 अंक लुढ़ककर 25,852.00 पर ओपन हुए. ऐसे में इस दौरान लगभग 1403 शेयरों में तेजी रही तो 992 शेयरों में गिरावट देखी गई. जबकि 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
खुलते ही धड़ाम हुए बाजार
शेयर मार्केट शुक्रवार का दिन गिरावट के साथ शुरू हुआ. इस दौरान बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स दोनों सतर्क नोट के साथ ओपन हुए. वहीं, सेंसेक्स 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 84,374.88 पर और निफ्टी 0.10 फीसदी की फिसलन के साथ 25,852.00 पर खुला. इस समय 1403 शेयरों में तेजी देखी गई तो वहीं, 992 शेयरों में गिरावट देखी गई. जबकि 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
सेक्टोरल इंडेक्स का ऐसा रहा है रुख
वहीं, 31 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रूख देखने को मिला. निफ्टी FMCG में 0.34 परसेंट ऊपर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.22 परसेंट ऊपर, ऑटो में 0.21 परसेंट ऊपर और ऑयल एंड गैस में 0.09 परसेंट ऊपर के साथ खरीदारी देखी गई. वहीं, दूसरी ओर IT, मीडिया और PSU बैंक इंडेक्स में भी मामूली उछाल देखी गई है. हेल्थकेयर में 0.22 परसेंट की गिरावट, मेटल में 0.11 परसेंट की गिरावट और रियल्टी में 0.09 परसेंट की गिरावट देखी गई है.
यह भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग के गठन को मिली कैबिनेट की मंजूरी, कब से होगा लागू; जानें यहां पर पूरी डिटेल
