November 2025 OTT Releases: नवंबर के महीने में आपको ज़रा भी बोरियत नहीं होगी. क्योंकि अगले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. आप भी अपनी लिस्ट रेडी कर लें.
31 October, 2025
November 2025 OTT Releases: नवंबर की ठंडी शामों में घर बैठे अपना पसंदीदा कंटेंट देखना, बहुत ही शानदार होगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और सोनी लिव नवंबर के महीने में ऑडियन्स के लिए जबरदस्त वेब सीरीज़ और फिल्मों की झड़ी लगाने जा रहे हैं. थ्रिलर से लेकर ड्रामा और सुपरनैचुरल कहानियों तक, अगले महीने हर मूड के लिए कुछ खास आने वाला है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए नवंबर में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं.

डेथ बाय लाइटनिंग
हिस्ट्री और पॉलिटिक्स के शौकीनों के लिए ये चार एपिसोड की सीरीज़ किसी ट्रीट से कम नहींय ‘डेथ बाय लाइटनिंग’ अमेरिका के राष्ट्रपति जेम्स ए. गारफील्ड की छोटी लेकिन एंटरटेनिंग जर्नी के साथ-साथ उनके मर्डर की साज़िश की कहानी है. माइकल शैनन और मैथ्यू मैकफेडियन जैसे स्टार्स इस सीरीज में लीड रोल में हैं. आप इसे 6 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.

बारामुला
कश्मीर की वादियों में सेट फिल्म बारामुला दिल दहला देने वाली थ्रिलर है. इसमें मानव कौल डीएसपी रिज़वान सैयद के किरदार में दिखेंगे, जो बच्चों के गायब होने के केस की जांच में जुटे हैं. नेटफ्लिक्स इसे सुपरनैचुरल थ्रिलर बता रहा है. यानि 7 नवंबर को रिलीज होने वाली ये फिल्म थ्रिल और डर, दोनों की गारंटी देती है.
यह भी पढ़ेःमुंबई में चला Enrique Iglesias का मैजिक, Hero गाकर जीता दिल; बॉलीवुड स्टार्स के साथ जमकर झूमी पब्लिक

महारानी सीज़न 4
हुमा कुरैशी अपने दमदार कैरेक्टर रानी भारती के रूप में फिर लौट रही है. अबकी बार रानी बिहार की राजनीति से निकलकर दिल्ली की सत्ता में कदम रखेंगी. राजनीति, चालबाज़ी और पावर प्ले, महारानी के सीज़न 4 में आपको ये सब देखने को मिलेगा. आप इस सीरीज को 7 नवंबर से सोनि लिव पर देख सकते हैं.

दिल्ली क्राइम सीज़न 3
एमी अवॉर्ड जीत चुकी वेब सीरीज़ दिल्ली क्राइम अपने तीसरे सीज़न के साथ वापस आ रही है. शेफाली शाह फिर डीआईजी वर्तिका चौधरी के रोल में दिखेंगी. इस बार उनके सामने है नई विलेन है जिसका रोल हुमा कुरैशी निभा रहा हीं. ऐसे में 13 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज में आपको इंटेंस और रियलिस्टिक क्राइम ड्रामा देखने को मिलेगा.

जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी इस बार आमने-सामने हैं. ऐसे में लोगों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज़ तो जरूर मिलेगा. कोर्टरूम कॉमेडी जॉली एलएलबी 3 में इस बार भी समाजिक मुद्दों और शानदार डायलॉग्स की भरमार होगी. आप इस फिल्म को 14 नवंबर से नेटफ्लिक्स और जियोहॉटस्टार जैसे दो बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख पाएंगे.

द फैमिली मैन सीज़न 3
मनोज बाजपेयी उर्फ़ श्रीकांत तिवारी फिर एक खतरनाक मिशन पर जाने की तैयारी में हैं. इस बार उनके सामने नए दुश्मन होंगे, जिनका रोल जयदीप अहलावत और निमरत कौर निभा रहे हैं. 21 नवंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली द फैमिली मैन 3 में ज़्यादा एक्शन, ज़्यादा इमोशन और ज़्यादा फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा. यानी सब कुछ 3 एक्स लेवल पर होगा.

स्ट्रेंजर थिंग्स 5
नेटफ्लिक्स की सबसे हिट वेब सीरीज़ ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ अपने पांचवें और लास्ट सीज़न के पहले वॉल्यूम के साथ लौट रही है. 1980s के हॉकिन्स शहर में फिर डर, सस्पेंस और वेकना की तलाश में जुटे होंगे हमारे फेवरेट किरदार. तो खुश हो जाइए, क्योंकि आप इस सीरीज के पहले पार्ट को 26 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.
यह भी पढ़ेः Ek Deewane Ki Deewaniyat ने किया कमाल! 10वें दिन भी बनी रही ऑडियन्स की पसंद, यहां देखें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
