Home Top News लौह पुरुष को नमनः मोदी ने 370 हटाकर सरदार पटेल के अखंड भारत के सपने को किया साकार

लौह पुरुष को नमनः मोदी ने 370 हटाकर सरदार पटेल के अखंड भारत के सपने को किया साकार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Sardar Patel Jayanti

Sardar Patel Jayanti: गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि आज हम जिस आधुनिक भारत का नक्शा देखते हैं, वह सरदार पटेल की दूरदर्शिता और अथक प्रयासों का परिणाम है.

Sardar Patel Jayanti: गृह मंत्री अमित शाह ने पटेल जयंती पर शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के अखंड भारत के सपने को साकार किया. मोदी ने ही जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाकर पटेल के सपने को पूरा किया. देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम नई दिल्ली में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाते हुए शाह ने कहा कि भारत की आजादी के बाद अंग्रेजों ने देश को 562 रियासतों में बांटकर छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि उस समय पूरी दुनिया को लगा कि इन 562 रियासतों को एक राष्ट्र में मिलाना असंभव होगा लेकिन सरदार पटेल ने बहुत कम समय में इन सभी रियासतों का एकीकरण कर दिखाया. आज हम जिस आधुनिक भारत का नक्शा देखते हैं, वह उनकी दूरदर्शिता और अथक प्रयासों का परिणाम है. अमित शाह ने कहा कि कुछ रियासत भारत में विलय को तैयार नहीं थे, लेकिन सरदार पटेल के आगे उनकी दाल नहीं गली.

कांग्रेस के शासन में नहीं मिला सम्मान

शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू कश्मीर भारत का पूर्ण रूप से हिस्सा नहीं बन सका था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर सरदार पटेल के अधूरे कार्य को पूरा किया और आज हमारे पास ‘अखंड भारत’ है. शाह ने कहा कि सरदार पटेल को कांग्रेस सरकारों ने वह सम्मान नहीं दिया जिसके वह हकदार थे. उन्होंने कहा कि देश के एकीकरण के निर्माता को भारत रत्न देने में भी 41 साल की देरी हुई. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस शासन में न तो उनके नाम पर कोई भव्य स्मारक बना और न ही कोई स्मृति स्थल. जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तभी उन्होंने सरदार पटेल की स्मृति में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का विचार रखा और एक भव्य स्मारक बनाया.

प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

सरदार पटेल की प्रतिमा की नींव 31 अक्टूबर 2013 को रखी गई थी. शाह ने बताया कि 182 मीटर ऊंची इस प्रतिमा का निर्माण मात्र 57 महीनों में पूरा हो गया. शाह ने कहा कि इन औजारों को एकत्र कर लगभग 25,000 टन लोहे का निर्माण किया गया जो प्रतिमा के निर्माण में उपयोग हुआ. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इसमें 90,000 घन मीटर कंक्रीट और 1,700 टन से अधिक कांसा लगाया गया जिससे यह स्मारक बना, जो आज सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने का प्रतीक बन चुका है. इससे पहले शाह ने यहां पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि सरदार साहब ने रियासतों का विलय कर देश की एकता और सुरक्षा को मजबूत किया. किसानों, पिछड़े वर्गों तथा वंचितों को सहकारिता से जोड़कर आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर किया.

ये भी पढ़ेंः लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर PM मोदी की श्रद्धांजलि, निकाली गई नेशनल यूनिटी डे परेड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?