Home राज्यHaryana सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता का बचा हुआ काम PM मोदी ने धारा 370 हटाकर पूरा किया : CM नायब सैनी

सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता का बचा हुआ काम PM मोदी ने धारा 370 हटाकर पूरा किया : CM नायब सैनी

by Sachin Kumar
0 comment
Patel national unification completed PM abolishing 370 Nayab Saini

Haryana News : नायब सिंह सैनी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र की सरकार के फैसले की सराहना की, जिसने तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा और एक निश्चित स्वायत्तता प्रदान की.

Haryana News : भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ पटेल (Sardar Vallabh Patel) की 150वीं जयंती जयंती के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने  फतेहाबाद में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाकर सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकीकरण के शेष कार्य को पूरा किया. उन्होंने आगे कहा कि 562 रियासतों को भारतीय संघ में एकीकृत करने में सरदार पटेल का योगदान अतुलनीय है. साथ ही 2014 से 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाया जाता रहा है. फतेहाबाद में दौड़ भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि पटेल एक महान राष्ट्रवादी और उल्लेखनीय प्रशासनिक कौशल वाले नेता थे.

सरदार पटेल के काम को किया याद

नायब सिंह सैनी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के फैसले की सराहना की, जिसने तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा और एक निश्चित स्वायत्तता प्रदान की थी. सैनी ने आगे कहा कि सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकीकरण का बचा हुआ काम आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद और 35(ए) को निरस्त करके पूरा कर दिया. उन्होंने विभिन्न एरिया में पटेल के योगदान को याद करने के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और कहा कि गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में प्रतिष्ठित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की स्थापना आने वाली पीढ़ियों को पटने के आदर्शों और सिद्धांतों से प्रेरित करेगी.

‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में आयोजित किया

सरदार पटेल की जयंती के मौके पर सैनी ने कहा कि फतेहाबाद के साथ-साथ पूरे राज्य भर में  ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें लाखों लोग हिस्सा ले रहे हैं. जिला मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रमों में कई मंत्रियों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. सैनी ने कहा कि यह हमें याद दिलाता है कि हमारी विविधता ही हमारी ताकत है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में अलग-अलग भाषाएं बोल सकते हैं. रिति रिवाज मना सकते है, लेकिन इनके सबके बाद भी हम सब एक हैं.

यह भी पढ़ें- Market Highlight : सुस्ती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने लाल निशान के साथ की शुरुआत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?