Home मनोरंजन खाने, फिल्मी किस्सों और ठहाकों से सजेगी Kapoor Family की डायनिंग टेबल, जानें कब और कहां देख पाएंगे Dining With The Kapoors

खाने, फिल्मी किस्सों और ठहाकों से सजेगी Kapoor Family की डायनिंग टेबल, जानें कब और कहां देख पाएंगे Dining With The Kapoors

by Preeti Pal
0 comment
खाने, फिल्मी किस्सों और ठहाकों से सजेगी Kapoor Family की डायनिंग टेबल, जानें कब और कहां देख पाएंगे Dining With The Kapoors

Dining With The Kapoors: कपूर फैमिली का नया शो डायनिंग विद कपूर्स जल्द ही ओटीटी पर शुरू होने वाला है. आप भी जानें कब और कहां होगा रिलीज़.

01 November, 2025

Dining With The Kapoors: जब बॉलीवुड का सबसे फेमस परिवार एक साथ डाइनिंग टेबल पर इकट्ठा होता है, तो वहां सिर्फ खाना नहीं, बल्कि यादें, कहानियां और हंसी की महफ़िल सजती है. कुछ ऐसा ही माहौल लेकर आ रहा है नेटफ्लिक्स का नया शो जिसका नाम है डायनिंग विद द कपूर्स (Dining With The Kapoors). हाल ही में शो की पहली झलक और इसकी रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट की गई.

एक साथ पूरा खानदान

ये शो कपूर फैमिली की कई पीढ़ियों को एक साथ लाएगा. यहां टेबल पर खाना, फिल्में और फैमिली रिलेशन्स की गर्माहट का स्वाद एक साथ परोसा जाएगा. इसके ज़रिए ऑडियन्स को कपूर फैमिली की पर्सनल लाइफ देखने का मौका मिलेगा, वो भी एक हैप्पी और दिल छू लेने वाले अंदाज़ में.

कब और कहां देख पाएंगे

डायनिंग विद द कपूर्स जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फरवरी 2025 में अपने ग्रैंड इवेंट में इस खास शो की अनाउंसमेंट की थी. अब इसका पहला लुक और रिलीज़ डेट सामने आ चुकी है. ये शो 21 नवंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. प्लेटफ़ॉर्म ने शो की झलक रिलीज़ करते हुए बताया कि ये एक फील गुड फैमिली एक्सपीरियंस होगा. यहां ऑडियन्स कपूर फैमिली को एक ही टेबल पर हंसी-मज़ाक करते, पुरानी बातें याद करते और एक-दूसरे से अपनी फीलिंग्स शेयर करते देखेंगे.

यह भी पढ़ेः दिल खुश कर रहा है डर और हंसी का किलर कॉम्बो, Thamma से पहले Maddock की इन फिल्मों ने ली 100 करोड़ क्लब में एंट्री

स्टार-स्टडेड लाइनअप

नेटफ्लिक्स के इस नए शो में कपूर खानदान के कई जाने-पहचाने चेहरे नजर आएंगे. इनमें रणधीर कपूर, नीतू कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, अरमान जैन, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन और रीमा जैन शामिल होंगे. इसके अलावा एक्सटेंडेड फैमिली मेंबर्स जैसे अगस्त्य नंदा, नव्या नवेली नंदा, निताशा नंदा, भारत साहनी, मनोज जैन, कुणाल कपूर, कंचन देसाई और शायरा कपूर भी इस शो में नजर आएंगे. यानी इस बार कपूर परिवार का असली फैमिली लंच सबके सामने परोसा जाएगा.

शो का आइडिया

इस शो का आइडिया कपूर फैमिली के मेंबर अरमान जैन का है, जिन्होंने इसे कॉन्सेप्ट और प्रोड्यूस किया है. उन्होंने शो को दिल से जुड़ा और यादगार एक्सपीरियंस बताया है. आपको बता दें कि अरमान, द जंगली किचन के फाउंडर भी हैं. उन्होंने इस शो को लेकर कहा- हमारे घर में साथ बैठकर खाना सिर्फ खाने भर की बात नहीं होती, ये कहानियों, हंसी और विरासत को शेयर करने का तरीका होता है. यही फीलिंग हम इस शो के जरिए ऑडियन्स तक पहुंचाना चाहते हैं.

शो की खास बातें

डायनिंग विद द कपूर्स को स्मृति मुंद्रा ने डायरेक्ट किया है, जिन्हें इंडियन मैचमेकिंग और द रोमांटिक्स जैसे हिट डॉक्यूमेंट्री प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है. शो को अरमान जैन, वरुण अंबानी, नवल गमाडिया और स्मृति मुंद्रा ने मिलकर आवश्यक मीडिया के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. आप इस शो को 21 नवंबर, 2025 से घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.

यह भी पढ़ेः Baahubali The Epic की गूंज से थर्राया बॉक्स ऑफिस! The Taj Story ने दिखाई अपनी चमक, जानें बाकी फिल्मों का भी हाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?