Charlie Kirk Wife Erica Big Statement : अमेरिका के पूर्व दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट रहे चार्ली किर्क की पत्नी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Charlie Kirk Wife Erica Big Statement : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. इसका कारण है अमेरिका के पूर्व दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट रहे चार्ली किर्क की पत्नी का बयान. उन्होंने जेडी वेंस को अपने पति जैसा बताया है. एरिका का यह बयान टर्निंग पॉइंट USA (TPUSA) के एक कार्यक्रम में आया है. उन्होंने कहा कि कोई कभी मेरे पति की जगह नहीं ले सकता, लेकिन जे डी वेंस में मेरे पति की कुछ समानताएं दिखती हैं. उनके इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. इसके साथ ही उनका एक गले मिलने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
कौन थे चार्ली किर्क?
एरिका किर्क के पति चार्ली किर्क TPUSA के संस्थापक थे. उनका 10 सितंबर को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक भाषण के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या का जिम्मेदार 22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन को माना गया था. इस मामले में FBI की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: ASEAN समिट में पहुंचे जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री से की मुलाकात; वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा
गले मिलने वाले वीडियो ने मचाया बवाल
मिसिसिपी के यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एरिका ने वेंस का परिचय कराया, जहां दोनों एक-दूसरे से गले भी मिले. गले मिलने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एरिका ने दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मैं डरने वाली नहीं हूं. चार्ली की विरासत को बचाने के लिए लड़ूंगी. इतना ही इस दौरान उन्होंने कहा कि वेंस को अद्भुत बताते हुए कहा कि वह चार्ली की तरह युवा रूढ़िवादियों को प्रेरित करते हैं. वेंस ने भी किर्क को श्रद्धांजलि दी.
इसलिए भी चर्चा में हैं जेडी वेंस
बता दें कि जेडी वेंस और एरिका किर्क का वीडियो ऐसे समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जब उन्होंने अपने पत्नी के धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. 2 दिन पहले ही जेडी वेंस ने एक आयोजन में अपनी पत्नी उषा को हिंदू धर्म त्याग कर ईसाई पंथ ग्रहण करने को प्रेरित किया था. उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी हिंदू से ईसाई धर्म में परिवर्तन कर लें. मैं वाकई में चाहता हूं कि मेरी पत्नी ईसाई धर्म को उसी तरह देखें, जैसा का मैं देखता हूं. लेकिन उनके इस बयान से सोशल मीडिया पर बवाल देखने को मिला है, जिसके बाद से उन्हें काफी सफाई देनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: ट्रंप और जिनपिंग के मुलाकात से एशियाई शेयर बाजार और तेल की कीमतों में आई गिरावट
