Anant Singh Arrested : बिहार विधानसभा चुनाव क पहले मोकामा की राजनीति में हलचल मच गई है. बाहुबली नेता अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुलारचंद यादव मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
Anant Singh Arrested : बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस ने दुलारचंद यादव मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद से मोकामा की राजनीति में हलचल मच गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसका आरोप अनंत सिंह पर था जिसके बाद से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे लेकर पटना के SSP ने जानकारी दी.
अनंत सिंह ने करवाई दुलारचंद की हत्या
इस घटना को लेकर पटना के SSP कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि 30 अक्टूबर को 2 प्रत्याशियों के गुटों में झड़प हुई थी और साथ ही पथराव किया गया था जिसके कारण कई लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद से एक शव बरामद किया गया जो दुलारचंद यादव का था, जो उसी गांव के निवासी थे जहां पर झड़प हुई थी. बाद में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी. साक्ष्यों, प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह बात सामने आ रही है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया और यह एक गंभीर मामला है. लेकिन ऐसा पाया गया है कि ये सारी वारदात अनंत सिंह की मौजूदगी में हुआ, जो इस मामले में मुख्य आरोपी भी हैं. इसके बाद से अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ ही उनके साथी मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी हिरासत में लिया गया है.
अनंत सिंह की गिरफ्तारी की टाइमलाइन
जानकारी की माने तो पटना पुलिस की टीम मोकामा में हुई दुलारचंद यादव की हत्या की जांच में जुटी थी. जांच के दौरान जब रात 11:10 बजे पटना SSP कार्तिकेय शर्मा बाढ़ के कारगिल मार्केट पहुंचे, तो वहां पर अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. मौके पर SSP ने अनंत सिंह के साथ बातचीत की और शुरुआती निष्कर्षों के आधार पर 11:45 बजे उन्हें हिरासत में लेकर बाढ़ से रवाना हुए. इस पूरी घटना को लेकर रात के 2 बजे SSP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए गिरफ्तारी की पुष्टि की.
यह भी पढ़ें: RJD-कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi, 5 शब्दों में बताया कारनामा; छठ को बताया महापर्व
तीनों आरोपी किए गए गिरफ्तार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने ये भी बताया कि हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी और लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी. इस दौरान उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि CID ने मामले की जांच शुरू कर दी है. विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर ली गई है. दोनों समूहों के लोगों को पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने और कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पटना के डीएम ने चुनाव आयोग से की अपील
पूरी घटना के बारे में बताते हुए पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र में हुई घटना को जिला प्रशासन और पुलिस ने बहुत गंभीरता से लिया है. हमने इस मामले में कई कार्रवाई की है. आदर्श आचार संहिता पूरी चुनाव प्रक्रिया का एक मजबूत स्तंभ है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई असामाजिक तत्व कानून या आदर्श आचार संहिता के खिलाफ जाने की कोशिश करता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: NDA Vs महागठबंधन के घोषणा पत्र में किन-किन बातों का जिक्र? वोटरों को मिलेगी कितनी सौगात
