Kane Williamson Retires: केन विलियमसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. उनका मानना है कि नये खिलाड़ियों को भी मौका मिलना चाहिए और अब वक्त आ गया है कि ब्लैक कैप को आगे बढ़ाई जाए.
Kane Williamson Retires: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) ने रविवार को टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया. इसके साथ ही लंबे समय से अटकलें चल रही थी कि वह जल्द ही टी-20 को अलविदा कह देंगे अब उस बहस पर विराम लग गया है. इसी बीच उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपना खेल जारी रखेंगे. बता दें कि उनके 14 साल का सफर टी-20 से खत्म हो गया है और उन्होंने इस फॉर्मेट में 2011 में डेब्यू किया था. साथ ही उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के खिलाफ खेला था.
संन्यास लेने की बताई ये वजह
विलियमसन ने रिटायरमेंट की घोषणा के साथ कहा कि यह एक ऐसा फॉर्मेट है जिसका में काफी लंबे समय से हिस्सा था. इसके लिए मैं सभी कोच और खिलाड़ियों की यादों का आभारी हूं. अब मेरे और टीम के लिए वक्त आ गया है कि मैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दूं. साथ ही मैं नए खिलाड़ियों को मौका देने के पक्ष में हूं, क्योंकि 2026 में विश्व कप खेला जाएगा जहां पर ऊर्जावान खिलाड़ियों की सबसे ज्यादा जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास टी-20 फॉर्मेट में बहुत सारा टैलेंट है और आने वाले वक्त में इनका इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा जरूरी है. आपको बताते चलें कि भले ही विलियमसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास सा एलान कर दिया है, लेकिन वह दुनिया भर की टी-20 लीग खेलना जारी रखेंगे.
टीम कमान सही हाथों में : केन
केन विलियमसन ने 93 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 33 की औसत से 2575 हैं. इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक बनाए और 95 रन का सर्वोच्च स्कोर रहा. इसी बीच विलियमसन ने मौजूदा समय में टी-20 के कप्तान मिचेल सैंटनर की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी टीम कमान सही हाथों में दी गई है और वह एक शानदार कप्तान हैं. मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले टूर्नामेंट में टीम को सम्मानीय स्थान दिलाने में कामयाब होंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपनी क्षमता का परिचय देते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि वह ब्लैक कैप को किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए आगे बढ़ाएं और मैं इस खेल के पवेलियन में बैठकर देखूं. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्कॉट वीनिंक ने महान खिलाड़ी विलियमसन को शुभकामनाएं दीं. विनिंक ने कहा कि टी-20 क्रिकेट में केन का प्रदर्शन शानदार रहा है.
यह भी पढ़ें- IND W vs SA W Final : तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम, इतिहास रचने को है तैयार
