PM Modi On Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने वोटरों को लुभाने के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है.
PM Modi On Bihar Election : बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण का चुनाव होना है. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधा है. उनके बयान से मानो बिहार की सियासत में उठापटक मच गई हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर राष्ट्रीय जनता दल ने तेजस्वी यादव का नाम बुलवा लिया. इसके बाद से महागठबंधन के नेताओं का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया है. अब इसे लेकर तेजस्वी ने बयान दिया है.
मोदी ने साधा निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन के बीतर चल रही खींचतान पर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने पहले तो RJD और कांग्रेस को देश के मुद्दे पर घेरा और फिर बिहार चुनाव में हो रही दिक्कतों को लेकर कहा. पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में देश की सेना की इतनी बड़ी सफलता कांग्रेस और RJD को पसंद नहीं आई. उन्होंने आगे कहा कि आज विकसित बिहार के संकल्प के साथ पूरा NDA एक साथ होकर आगे बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें: NDA Vs महागठबंधन के घोषणा पत्र में किन-किन बातों का जिक्र? वोटरों को मिलेगी कितनी सौगात
लेकिन कांग्रेस और RJD के अंदर घमासन मचा हुआ है. अंदर की बात यह है कि नामांकन वापस लेने के एक दिन पहले बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि सीएम पद पर RJD के उम्मीदवार का नाम तय हो लेकिन,RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी कर लिया. फिर जबरन सीएम पद की घोषणा करवाई गई.
तेजस्वी का आया बयान
पीएम के इस हमले के बाद से महागठबंधन के CM चेहरे और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जिसकी जैसी सोच है, उसकी वैसी भावना है. वह वैसा ही काम करते हैं और वैसा ही बोलते हैं. ऐसा हो सकता है कि उन्होंने दूसरों को NDA में शामिल कराने के लिए बंदूकें दिखाई हो. मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता, लेकिन PM की भाषा सुनिए. मैंने किसी भी PM को इस तरह बोलते हुए कभी नहीं सुना.
यह भी पढ़ें: बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद मर्डर केस में पुलिस की कार्रवाई ; जानें रात की पूरी कहानी
