Team India : 52 साल बाद विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों के जश्न मना रही हैं. BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया के प्लेयर्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
Team India : महिला विश्व कप जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम जश्न के माहौल में डूबा हुआ है. खिलाड़ियों की आंखों में जीत की खुशी और हाथों में तिरंगा देखकर आपको भी गर्व से भर देगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम जश्न मनाने रही है और यह साल उनका जश्न में ही डूबने वाला है, वैसे क्यों न हो लड़कियों ने वह मुकाम हासिल करके दिखाया है जिसका इंतजार भारत 52 सालों से कर रहा था. इसी बीच भारतीय टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह ‘रहेगा सबसे ऊपर हमारा तिरंगा, हम हैं टीम इंडिया…’ गाना गाते हुए दिख रही है. इस दौरान हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स समेत पूरी भारतीय टीम के चेहरे पर जीत की अलग ही मुस्कान दिख रही है.
BCCI ने किया वीडियो शेयर
वीडियो को बीसीसीआई ने अपने ऑफशियल एक्स अकाउंट से शेयर किया और यह बहुत तेजी से अब वायरल हो रहा है. वीडियो में जेमिमा कह रही हैं कि हमने आज से चार साल पहले तय किया था कि हम अपने टीम सॉन्ग को उस वक्त सबके सामने लेकर आएंगे, जब विश्व कप की ट्रॉफी उठा लेंगे और अब वह वक्त आ गया है.
गिटार बजाती नजर आईं जेमिमा
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दक्षिण अफ्रीका की कप्तान वोल्वार्ट और भारत की जेमिमा रॉड्रिग्स गाना गाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जेमिमा गिटार बजा रही हैं तो दूसरी तरफ वोल्वार्ट गाना गा रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद क्रिकेट फैंस का कहना है कि इस गानों को वोल्वार्ट ने करीब 11 साल पहले कंपोज किया था.
दीप्ति शर्मा ने झटके 5 विकेट
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने विश्व कप 2025 का फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 246 रनों पर सिमट गईं. इस दौरान दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट झटकने का काम किया और इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल वोल्वार्ट की 101 रनों की पारी पर पानी फेर दिया. 52 साल बाद टीम इंडिया ने पहला विश्व कप अपने नाम किया है और पहली बार साल 1973 में विश्व कप खेला गया था.
यह भी पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार बनी विश्व चैंपियन
