Uttarakhand 25th Foundation Day: उत्तराखंड राज्य की स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून आए. पीएम मोदी ने उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
9 November, 2025
Uttarakhand 25th Foundation Day: आज उत्तराखंड अपनी 25वीं वर्षगाठ मना रहा है. इस अवसर पर पूरे राज्य में उत्साह है. उत्तराखंड राज्य की स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून आए. यहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
23 क्षेत्रों में परियोजनाओं का शिलान्यास
स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने 8,260 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिनमें 930 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और 7,200 करोड़ रुपये से की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. यह सभी परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हैं. प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की गई परियोजनाओं में अमृत योजना के तहत 23 क्षेत्रों के लिए देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ जिले में विद्युत सबस्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र, नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान आदि शामिल हैं. पीएम ने आज उत्तराखंड के लोगों को बधाई देते हुए कहा, उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए यहा आए हैं.
पोस्टल स्टैंप जारी किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “25 साल पहले उत्तराखंड का बजट सिर्फ़ 4,000 करोड़ रुपये था, आज यह बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गया है. 25 साल में उत्तराखंड में बिजली उत्पादन चार गुना बढ़ गया है. 25 साल में उत्तराखंड में सड़कों की लंबाई दोगुनी हो गई है…” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैंने कुछ देर उत्तराखंड के युवाओं और उद्यमियों से बात की. वे सभी उत्तराखंड के विकास को लेकर बहुत उत्साहित हैं… आज भी उत्तराखंड की विकास यात्रा को गति देने वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और खेल से जुड़ी ये परियोजनाएं यहां रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी.”
‘भारत की आध्यात्मिक यात्रा की धड़कन है उत्तराखंड’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देवभूमि उत्तराखंड भारत की आध्यात्मिक यात्रा की धड़कन है – गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ और कई अन्य तीर्थस्थल हमारी आस्था के प्रतीक हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं और भक्ति के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था में भी योगदान देते हैं. वर्तमान में 2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं.”
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Foundation Day: मोदी ने उत्तराखंड के लोगों को 25वें स्थापना दिवस पर बधाई दी
